पटना। बिहार के गया में दिग्गज जेडीयू (JDU) नेता सुनील कुमार सिंह की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर बहूरा बीघा का है। मृतक जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष पद पर थे। बताया जा रहा है कि देर रात एक बर्थडे पार्टी से वो अपने घर लौटे थे। इसी दौरान जब वो गाड़ी से उतरकर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। यही नहीं उन्हें गोलियों से छलनी कर बदमाश मौके से फरार हो गए।
बता दें, गया में शुक्रवार देर रात हुई इस वारदात से मौके पर कोहराम मच गया। तुरंत ही जेडीयू नेता सुनील सिंह को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी। गोली लगने की वजह से उनकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि घर के पास ही उन्हें गोली मारी गई है। वहीं इस मामले की सूचना मिलते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत ही पुलिस पदाधिकारियों को घटनास्थल पहुंचने का निर्देश दिया। इसके अलावा खुद भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही जेडीयू नेता की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस बीच कछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 25 हजार के पार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…