Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी के कावड़ यात्रा फैसले से नाराज जदयू,बोली- इससे सांप्रदायिक तनाव…

योगी के कावड़ यात्रा फैसले से नाराज जदयू,बोली- इससे सांप्रदायिक तनाव…

Kanwar Yatra:उत्तर प्रदेश सरकार ने कावड़ यात्रा को लेकर नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक कांवड़ यात्रा के रास्ते में हर खाने वाली दुकान या ठेले के मालिक को अपने नाम का बोर्ड लगाना होगा. सरकार के इस फैसले पर विपक्ष लगातार हमलवार है. बता दें कि यूपी सरकार के कांवड़ यात्रा […]

Advertisement
kesi tyagi
  • July 19, 2024 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Kanwar Yatra:उत्तर प्रदेश सरकार ने कावड़ यात्रा को लेकर नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक कांवड़ यात्रा के रास्ते में हर खाने वाली दुकान या ठेले के मालिक को अपने नाम का बोर्ड लगाना होगा. सरकार के इस फैसले पर विपक्ष लगातार हमलवार है. बता दें कि यूपी सरकार के कांवड़ यात्रा को लेकर नए फैसले से जदयू नाराज नजर आ रही है.

केसी त्यागी ने कही ये बात

केंद्र और बिहार में उसके सहयोगी दल जदयू ने कांवड़ यात्रा के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कांवड़ यात्रा सदियों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों से गुजरती है . अभी तक सांप्रदायिक तनाव की सूचना नहीं मिली है. हिंदू, मुस्लिम और सिख सभी स्टॉल लगाकर तीर्थयात्रियों का स्वागत करते हैं. मुस्लिम कारीगर भी कांवर बनाते हैं.ऐसे आदेशों से सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है.

DIG ने जारी किया बयान

सहारनपुर के DIG अजय कुमार साहनी ने कांवड़ यात्रा पर कहा ‘पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं . उन्होंने बताया कि एक बार कांवड़ियों के बीच होटल और ढाबों पर खाने की रेट लिस्ट को लेकर बहस हुई है. इसके अलावा और भी ऐसे मामले भी सामने आए हैं.जहां किसी होटल, ढाबे पर नॉनवेज मिलता है या किसी दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने किसी और नाम से होटल, ढाबा खोला है और इससे विवाद हुआ है. इसी कारण यह निर्णय लिया गया कि दुकानों, होटल, ढाबों के मालिक का नाम बोर्ड पर लिखा जाए.

ये भी पढ़े :इसलिए कंगना पसंद है… संसद में मिलने के लिए बेताब थे चिराग पासवान

Advertisement