लखनऊ: जब भी हम कई दूर जाते है, तो हमें हाइवे पर टोल प्लाजा देखने को मिल ही जाता है. जी हां… मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि यूपी के हापुड़ से इसी तरह का मामला सामने आया है. जहां जेसीबी ड्राइवर से टोल टैक्स मांगने पर वो भड़क जाता है. जिसके बाद वो टोल प्लाजा पर बुलडोजर ही चला देता है.
जब ये नजारा टोल के कर्मचारी देखते है, तो वो वहां पर से भाग निकलते है. वहीं तोड़-फोड़ करने के बाद जेसीबी ड्राइवर वहां पर से भाग जाता है. लेकिन पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, तो वो फरार ड्राइवर को पकड़ लेते है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने उस फरार ड्राइवर को 60 किलोमीटर के अंदर ही पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि जेसीबी ड्राइवर नशे में धुत था. उसने कुछ और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है.
ड्राइवर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में हत्या के प्रयास की धारा 307 भी लगाई गई है. बता दें कि टोल प्लाजा कर्मचारियों को शुरू में एक सवार पर शक हुआ था, जिससे टोल टैक्स को लेकर उन दोनों में नोक झोक हुई थी.
लेकिन जब पुलिस ने जेसीबी ड्राइवर को पकड़ लिया, तो उसने स्पष्ठ किया कि इसके पीछे किसी का हाथ नहीं था. वहीं जब जेसीबी ड्राइवर तोड़फोड़ कर रहा था, तो किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक छिजारसी टोल प्लाजा मंगलवार सुबह जेसीबी पहुंची, तो टोल कर्मियों ने उससे टोल टैक्स का भुगतान करने के लिए कहा. लेकिन कार सवार टोल राशि देने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: नेता का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, जानें इसके पीछे किसका हाथ….
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…