लखनऊ: जब भी हम कई दूर जाते है, तो हमें हाइवे पर टोल प्लाजा देखने को मिल ही जाता है. जी हां… मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि यूपी के हापुड़ से इसी तरह का मामला सामने आया है. जहां जेसीबी ड्राइवर से टोल टैक्स मांगने पर वो भड़क जाता है. जिसके बाद वो […]
लखनऊ: जब भी हम कई दूर जाते है, तो हमें हाइवे पर टोल प्लाजा देखने को मिल ही जाता है. जी हां… मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि यूपी के हापुड़ से इसी तरह का मामला सामने आया है. जहां जेसीबी ड्राइवर से टोल टैक्स मांगने पर वो भड़क जाता है. जिसके बाद वो टोल प्लाजा पर बुलडोजर ही चला देता है.
जब ये नजारा टोल के कर्मचारी देखते है, तो वो वहां पर से भाग निकलते है. वहीं तोड़-फोड़ करने के बाद जेसीबी ड्राइवर वहां पर से भाग जाता है. लेकिन पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, तो वो फरार ड्राइवर को पकड़ लेते है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने उस फरार ड्राइवर को 60 किलोमीटर के अंदर ही पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि जेसीबी ड्राइवर नशे में धुत था. उसने कुछ और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है.
ड्राइवर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में हत्या के प्रयास की धारा 307 भी लगाई गई है. बता दें कि टोल प्लाजा कर्मचारियों को शुरू में एक सवार पर शक हुआ था, जिससे टोल टैक्स को लेकर उन दोनों में नोक झोक हुई थी.
Kalesh b/w Bulldozer Guy and Toll-Workers (The bulldozer got angry when asked to pay the toll. It broke two booths of the toll plaza, The employees ran away to save their lives) Hapur UP
pic.twitter.com/ZHU8I9WDKt— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 11, 2024
लेकिन जब पुलिस ने जेसीबी ड्राइवर को पकड़ लिया, तो उसने स्पष्ठ किया कि इसके पीछे किसी का हाथ नहीं था. वहीं जब जेसीबी ड्राइवर तोड़फोड़ कर रहा था, तो किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक छिजारसी टोल प्लाजा मंगलवार सुबह जेसीबी पहुंची, तो टोल कर्मियों ने उससे टोल टैक्स का भुगतान करने के लिए कहा. लेकिन कार सवार टोल राशि देने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: नेता का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, जानें इसके पीछे किसका हाथ….