लखनऊ: यूपी हमेशा कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. इस बार जो मामला आया है, वो यूपी के जौनपुर से सामने आया है. दरअसल, ये जो मामला है, वो बेहद शर्मनाक है, जिसको पढ़ने के बाद आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे. आप तो जानते ही है कि स्कूल पढ़ने […]
लखनऊ: यूपी हमेशा कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. इस बार जो मामला आया है, वो यूपी के जौनपुर से सामने आया है. दरअसल, ये जो मामला है, वो बेहद शर्मनाक है, जिसको पढ़ने के बाद आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे. आप तो जानते ही है कि स्कूल पढ़ने और पढ़ाने की जगह होती है.
वहीं अगर स्कूल में टीचर और प्रिंसिपल ही मटर गस्ती करने लगेंगे, तो आप क्या कहेंगे. जी हां… मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं.. क्योंकि, जौनपुर के एक स्कूल में कुछ इसी तरह का हुआ है. जहां एक प्रिंसिपल और एक मैडम इश्क लड़ा रहे थे. तभी किसी ने उनकी इस हरकत का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि, ये मामला सरपतहा इलाके के पास कॉन्वेंट स्कूल का है. जहां प्रिंसिपल के रूम में मैडम जब पहुंचती हैं, दोनों एक दूसरे से लिपट जाते हैं. काफी देर तक वो एक-दूसरे से लिपटे रहते हैं. तभी अचानक किसी का कॉल आता है, तब प्रिंसिपल मैडम को छोड़ देते हैं.
बताया जा रहा है कि, कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल और मैडम का लंबे समय से चक्कर चल रहा था. वहीं उस समय स्कूल में छुट्टियां चल रही थी. लंबे समय बाद जैसे ही स्कुल खुला, दोनों से रहा नहीं गया और रोमांस करने लगे.
#यूपी के #जौनपुर का बताया जा रहा वायरल वीडियो !!
प्रधानाचार्य पर चढ़ा इश्क का बुखार, महिला टीचर से मनाने लगे रंगरेलियां, वीडियो वायरल, "मचा हड़कंप"
प्रिंसिपल और महिला टीचर के बीच अफेयर का मामला !!
महिला टीचर के साथ रंगरेलियां मनाते प्रिंसिपल का वीडियो वायरल !!
शिक्षा के मंदिर को… pic.twitter.com/rqtytaGT3h— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) July 9, 2024
कहा जा रहा है कि, ये वीडियो कुछ ही दिन पहले का है. स्कूल खुले कुछ ही समय हुआ है. बता दें कि, जिसने भी इस वीडियो को देखा, प्रिंसिपल और मैडम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. अगर, ऐसा ही चलता रहा, तो स्कूल का माहौल खराब होगा.
प्रिंसिपल और टीचर जिस जगह अश्लील हरकत कर रहे हैं, वहां महापुरुषों की तस्वीरें भी लगी हुई हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.