Advertisement

लखनऊ हत्याकांड: गैंगस्टर संजीव जीवा के हत्यारोपी विजय यादव के घर पहुंची जौनपुर पुलिस

लखनऊ। राजधानी के कोर्ट परिसर में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अजांम देने के लिए आरोपी वकील की ड्रेस में आए थे. एक आरोपी विजय यादव को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया है. अब मामले की जांच के लिए जौनपुर पुलिस आरोपी विजय […]

Advertisement
लखनऊ हत्याकांड: गैंगस्टर संजीव जीवा के हत्यारोपी विजय यादव के घर पहुंची जौनपुर पुलिस
  • June 7, 2023 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। राजधानी के कोर्ट परिसर में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अजांम देने के लिए आरोपी वकील की ड्रेस में आए थे. एक आरोपी विजय यादव को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया है. अब मामले की जांच के लिए जौनपुर पुलिस आरोपी विजय यादव के घर पर पहुंची है.

3 सदस्यीय एसआईटी का गठन

राजधानी के कोर्ट परिसर में मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कोर्ट परिसर में हुए दिनदहाड़े हत्याकांड के बाद तीन सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया गया है. इस एसआईटी में एडीजी टेक्निकल मोहत अग्रवाल, ज्वाइंट सीपी नीलाब्जा चौधरी और अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार शामिल हैं.

पुलिस कस्टडी में संजीव जीवा की हत्या

पुलिस कस्टडी में हुई इस हत्या ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें, कोर्ट परिसर मे हुए गोलीकांड को अंजाम देने वाले हमलावर वकील बनकर आए थे. हत्याकांड में मारे गए संजीव जीवा  माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी है.

Advertisement