जशपुर: आकाशीय बिजली गिरने से बेटे की मौत, मां समेत 4 बेटियां झुलसीं

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए. वहीं 8 मवेशियों की जान चली गई. वहीं झुलसे हुए लोगों को बगीचा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बगीचा थाना क्षेत्र के छिछली गांव में बीते शनिवार को 18 वर्षीय सतीश राम, 36 वर्षीय उसकी मां फुलेश्वरी और 4 बहनें सरस्वती (13 वर्ष), बसंती (11 वर्ष), देवन्तिव (9 साल), दुर्गावती (6 साल) खेत में रोपा लगाने के लिए गए थे. जब खेत में रोपा लगा ही रहे थे तभी अचानक गरज के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई और कुछ ही समय में अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें सतीश राम की मौके पर ही मौत हो गई।

मां समेत चार बहनें घायल

वहीं मां फुलेश्वरी और चार बहनें बसंती, सरस्वती, दुर्गावती और देवंतिव बुरी तरह से झुलस गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृत युवक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया. वहीं मां और चारों बहनों को बगीचा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत ठीक है।

इजरायल में न्यायिक कानून को लेकर तेज हो सकता है विरोध-प्रदर्शन, जनता से की गई शांति की अपील

Katihar Firing: पुलिस की गोली से नहीं हुई मौत, कटिहार गोलीकांड को लेकर एसपी ने किया बड़ा खुलासा

Tags

8 cattle died due to lightningchhattisgarh newsJashpur Newsmother and 4 daughters injured due to lightningyouth died due to lightningआकाशीय बिजली गिरने से 8 मवेशियों की मौतआकाशीय बिजली गिरने से मां और 4 बेटियां घायलआकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौतछत्तीसगढ़ न्यूजजशपुर न्यूज
विज्ञापन