Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Jantar Mantar Hate Slogans: जंतर-मंतर और भड़काऊ नारे के आरोपी पिंकी चौधरी अग्रिम जमानत याचिका, कोर्ट ने कहा- हम तालिबान स्टेट नहीं, यहां कानून चलता है

Jantar Mantar Hate Slogans: जंतर-मंतर और भड़काऊ नारे के आरोपी पिंकी चौधरी अग्रिम जमानत याचिका, कोर्ट ने कहा- हम तालिबान स्टेट नहीं, यहां कानून चलता है

Jantar Mantar Hate Slogans: राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी के मामले में भूपेंदर तोमर उर्फ पिंकी चौधरी को राहत नहीं मिली है। दिल्ली की एक अदालत ने पिंकी चौधरी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

Advertisement
Pinky Chaudhary
  • August 24, 2021 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी के मामले में भूपेंदर तोमर उर्फ पिंकी चौधरी को राहत नहीं मिली है। दिल्ली की एक अदालत ने पिंकी चौधरी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

कोर्ट ने कहा कि पिंकी चौधरी ने ‘धमकी देने वाले शब्दों’ का इस्तेमाल किया था। इस दौरान मजिस्ट्रेट अनिल अंतिल ने कहा, ‘हम तालिबान राज में नहीं है। कानून भी कुछ है और हमारे समाज को चलाने का पवित्र सिद्धांत है।’ पिंकी चौधरी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा, ‘जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब भी कुछ लोग ऐसे हैं जो असहिष्णु और आत्मकेंद्रित हैं। इतिहास गवाह है कि सांप्रदायिक तनाव से दंगे हो सकते हैं और इससे आम लोगों की जिंदगी और संपत्ति को नुकसान हो सकता है।’

8 अगस्त को जंतर-मंतर पर एक कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी की गई थी। इसमें हिंदू रक्षा दल के नेता पिंकी चौधरी भी शामिल थे।

Maharashtra: जन आशीर्वाद रैली में सीएम ठाकरे के खिलाफ कहे थे अपशब्द, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश

दौरान इमारत गिरने से 2 की मौत, 15 घायल

Tags

Advertisement