पटन: बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र में अनियंत्रित आलू लदा पिकअप एक पेड़ से टकराने के चलते चालक की मौत हो गई, जबकि पिकअप में हेल्पर घायल हो गया. मृतक की पहचान बक्सर जिले के रहने वाले गौतम यादव के रूप में हुई है जो रामगढ़ में रहकर पिकअप चलाता था।
वहीं घायल की पहचान झारखंड के रामगढ़ जिले के सीसीएल कॉलोनी के रहने वाले रोहित कुमार के रूप में हुई है जिसका इलाज चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में घायल रोहित कुमार ने बताया कि गौतम आलू लदा पिकअप गुरूवार की देर शाम को रामगढ़ से मुंगेर की तरफ जा रहा था तभी रात करीब तीन बजे गौतम को गहरी नींद लगने लगी. जिसके बाद मैने वाहन रोकर उसे सोने की बात की तो गौतम सोया नहीं और अचानक एक बिजली का खंभा तोड़ते हुए सड़क किनारे पेड़ में टक्कर मार दी, जिससे हम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद अस्पताल में गौतम को उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में सिमुलतला थाना क्षेत्र के चौकीदार कमरुद्दीन ने बताया कि थाना में हम लोग ड्यूटी पर थे तभी कुछ लोगों के द्वारा इस बात जानकारी सिमुलतला पुलिस को दिया. इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंचा और पिकअप में फंसे दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…