बिहार: बिहार के जमुई जिले से लूट का का एक अलग किस्म का मामला सामने आ रहा है. दरअसल घटना ऐसी है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे. पूरा मामला एक स्कूल संचालक से लूट का है. एक स्कूल संचालक अपनी गाड़ी से देवघर से नवादा जा रहे थे. रास्ते के दौरान जब वो जुमई पहुंचे तो किसी ने उनसे कहा कि उनकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है. यह देखने के लिए जैसे ही वो अपनी गाड़ी से उतरे , वैसे ही चोर उनकी गाड़ी में रखा पैसों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए. फरियादी के अनुसार उनके बैग में 22 लाख कैश था. वह पैसों को लेकर अपने घर जा रहे थे.
इस वारदात के बाद पुलिस को लूट कांड की तत्काल जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. जिसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस मामले की तफ्दीश की जा रही है व सुरागों के आधार चोर को जल्द से जल्द पकड़ लिया जायेगा,
गौतम कुमार नाम के ये स्कूल संचालक 3 महीने का कलेक्शन लेकर लौट रहे थे. जिसका कुल 22 लाख कैश उनकी गाड़ी में मौजूद था. पैसे गायब होने पर स्कूल संचालक के होश उड़ गए. वह देवघर स्थित स्कूल से रुपये लेकर अपने घर नवादा जा रहे थे. मोबिल गिरने की गलत सूचना देकर चोरों ने धोखे से उनका कैश भरा बैग गायब कर दिया.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…