नई दिल्ली: Railways Recruitment रेल विकास खुशहाल योजना 2022 के तहत दसवीं पास युवाओं को रेलवे 100 घंटे की निशुल्क प्रशिक्षण दे रहा है. दरअसल भारतीय रेलवे बेरोजगार युवाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से रेलवे कौशल विकास योजना की शुरुआत की है. इस योजना की सूचना 17 सितंबर 2021 को भारतीय सरकार के रेल संचार एवं इलेक्ट्रोनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा दी गई थी.
योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना है. यह कौशल युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार करेगा. रेल विकास कौशल योजना के तहत भारतीय रेल के 17 जोन एवं 7 उत्पादन इकाइयो के 75 प्रशिक्षण केंद्रों में 18 कार्य दिवस मैं 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा. कौशल विकास योजना के तहत जो युवा 18 से 35 आयु वर्ग 10वी पास कर चुके हैं, वह निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
रेल कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को शॉर्टलिस्टेड कर के चयन किया जाएगा. ट्रेनी युवाओं को 100 घंटे का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके बाद सफल युवाओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.
इस चरण के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे ने रेल कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को उद्योग आधारित प्रशिक्षण देने। और कुशल व रोजगार के लिए सक्षम बनाने के प्रयास के तहत 20 सितंबर 2021 से 20 जनवरी 2022 तक देने के बाद पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा 10 व 11 जनवरी 2022 को कुल 82 प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट दिया गया. अब तक तीन चरणों में कुल 228 प्रशिक्षण प्राप्त कैंडिडेट्स को प्रमाण पत्र दिए जा चुके है. ज्यादा जानकारी के लिए आप railkvy.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर जा कर ले सकते है.
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…