Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Anant-Radhika Weeding: अनंत-राधिका की शादी के कारण मुंबई की सड़कों पर लगा जाम

Anant-Radhika Weeding: अनंत-राधिका की शादी के कारण मुंबई की सड़कों पर लगा जाम

अनंत-राधिका की शादी के कारण मुंबई की सड़कों पर लगा जाम Jamshed on Mumbai roads due to Anant-Radhika's wedding.

Advertisement
  • July 12, 2024 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: इस हाई-प्रोफाइल शादी के दौरान कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक होने की संभावना के कारण कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। मुंबई पुलिस का कहना है कि 12 से 15 जुलाई की दोपहर 1 बजे से आधी रात तक सिर्फ शादी समारोह में जाने वाले वाहनों को ही आवाजाही की इजाजत होगी. इस दौरान अन्य वाहनों को वहां से गुजरने की इजाजत नहीं होगी. अंबानी परिवार ने मेहमानों के लिए किराए पर लिए तीन विमान और 100 निजी जेट विमानों के मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.

शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी

एशिया के सबसे बड़े अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज यानी शुक्रवार को मुंबई में होने जा रही है। इसके लिए दुनिया भर की कई जानी-मानी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. इनमें राजनीति और बिजनेस जगत के कई दिग्गज शामिल हैं.मीडिया के मुताबिक, अंबानी परिवार ने मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए तीन फाल्कन-2000 विमान किराए पर लिए हैं. साथ ही इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा निजी विमानों के आने की संभावना है. अनंत और राधिका की शादी आज यानी 12 जुलाई को होगी. इसके बाद 13 जुलाई को मंगल आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा. ये सभी कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे।

CEO राजन मेहरा ने कहा-

चार्टर कंपनी क्लब वन एयर के CEO राजन मेहरा ने कहा कि अंबानी परिवार ने उनकी कंपनी के तीन फाल्कन-2000 विमान किराए पर लिए हैं.इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से मेहमान आ रहे हैं और प्रत्येक विमान को कई यात्राएं करनी होंगी. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस बिजनेस जेट में दस यात्रियों के बैठने की जगह है। इसे फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन द्वारा विकसित किया गया है. यह वही कंपनी है जिससे भारत में राफेल लड़ाकू विमान खरीदा गया है। साथ ही अंबानी परिवार की शादी में कई मेहमानों के प्राइवेट प्लेन से आने की भी उम्मीद है. मेहरा ने कहा कि कार्यक्रम के लिए 100 निजी जेट विमानों के मुंबई आने की संभावना है।

कई ग्लोबल कंपनियों के चीफ को भी आमंत्रित किया गया

अनंत और राधिका की शादी में कई ग्लोबल कंपनियों के चीफ को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासिर, HSBC ग्रुप के चेयरमैन मार्क टकर, एडोब के CEO शांतनु नारायण, मॉर्गन स्टेनली के MD माइकल ग्रिम्स, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली, मुबाडाला के एमडी खलदून अल मुबारक, बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लॉस, लॉकहीड मार्टिन के CEO जेम्स टैकलेट, एरिक्सन के सीईओ शामिल हैं। बोर्ग एकहोम और टेमासेक के CEO दिलहान पिल्ले. इसके साथ ही HP के अध्यक्ष एनरिक लोरेस, एडीआईए बोर्ड के सदस्य खलील मोहम्मद शरीफ फौलाथी, कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के एमडी बद्र मोहम्मद अल-साद, नोकिया के अध्यक्ष टॉमी यूटो, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन के CEO एम्मा वाल्मस्ले, जीआईसी के CEO लिम चाउ कियाट और मोएलिस एंड कंपनी के वाइस चेयरमैन एरिक कैंटर शामिल हैं।

Also read…

Today’s Top News: अनंत-राधिका की शादी के लिए मुंबई पहुंच रहे मेहमान, BJP के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के घर में चोरी

Advertisement