Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Jammu Terrorist Attack: आगर खाई में बस नहीं गिरती तो आतंकी हमले में सभी मारे जाते, इन्होंने 15 मिनट तक सामने देखी मौत

Jammu Terrorist Attack: आगर खाई में बस नहीं गिरती तो आतंकी हमले में सभी मारे जाते, इन्होंने 15 मिनट तक सामने देखी मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी में 9 जून को श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. इस हमले में 9 लोगों की मौत और 33 घायल हुए हैं. आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर गोलियों की बरसात कर दी. इस दौरान एक गोली ड्राइवर को भी लगी, जिसके बाद अनियंत्रित […]

Advertisement
Jammu terrorist attack
  • June 11, 2024 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी में 9 जून को श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. इस हमले में 9 लोगों की मौत और 33 घायल हुए हैं. आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर गोलियों की बरसात कर दी. इस दौरान एक गोली ड्राइवर को भी लगी, जिसके बाद अनियंत्रित होकर बस खाई में जा गिरी. घायलों में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोग थे जो कि अस्पतालों में भर्ती हैं.

आतंकी हमले के दौरान श्रद्धालुओं से भरी बस में गोंडा की एक युवती भी मौजूद थी, उनसे जब नाम पूछा गया तो इनकार कर दिया, लेकिन उनसे एक बात कही है कि अगर बस खाई में नहीं गिरती तो आतंकी हमले में सभी मारे जाते. उसने कहा कि आतंकी 15 मिनट तक लगातार गोलियां बरसाते रहे. लोग जितना चिल्लाते उतनी ही तेजी से आतंकी बस पर फायरिंग कर रहे थे.

बस में सवार युवक ने क्या कहा?

श्रद्धालुओं से भरी बस में वाराणसी के रहने वाले अतुल अपनी पत्नी के साथ बैठा था. उसने बताया कि वह बस में अगली सीट पर बैठा था. गोलियों की आवाजें अचानक आने लगीं और बस के सामने का शीशा पूरी तरह से टूट गया. बाज में पता चला कि बस को टारगेट करके गोलियां चलाई जा रही हैं. इस दौरान सभी यात्री बस के फर्श पर बैठ गए थे और सभी यात्रियों ने आपस में इशारा किया कि सभी चुप हो जाएं. लेकिन बस हिलने लगी और यात्री बस में एक-दूसरे से टकराने लगे. इसके बाद कुछ यात्री जोर-जोर से चिल्लाने लगे तभी आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर दोबारा फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बस खाई में गिर गई.

घायलों में ये लोग शामिल

वहीं घायलों में गोंडा के बिटन गुप्ता, दीपक कुमार, राजेश गुप्ता, पलक गुप्ता, प्रिंस गुप्ता और देवी प्रसाद गुप्ता शामिल हैं. वहीं बलरामपुर के विकास वर्मा, शारदा देवी, बिमला देवी, दिल्ली की शिवानी, वाराणसी के अतुल और नेहा, मेरठ के तरुण कुमार, गोरखपुर की गायत्री देवी और पवन कुमार सहित अन्य भी घायलों में शामिल हैं.

Lalu Yadav: 77 साल की उम्र में लालू यादव ने काटा 77 पाउंड का केक, गोद में दिखी तेजस्वी की बेटी

Advertisement