Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के सांसद अल्ताफ अहमद ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जम्मू -कशमीर में पिछले 7 सालों से कोई निर्वाचित सरकार नहीं है. यहां10 सालों से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं. हम नौकरशाहों की दया के भरोसे हैं. आगे उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री को जम्मू-कश्मीर के लिए बजट […]
Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के सांसद अल्ताफ अहमद ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जम्मू -कशमीर में पिछले 7 सालों से कोई निर्वाचित सरकार नहीं है. यहां10 सालों से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं. हम नौकरशाहों की दया के भरोसे हैं. आगे उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री को जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करने से पहले लोगों से सलाह लेनी चाहिए थी.
मियां अल्ताफ अहमद ने केंद्र की मोदी सरकार पर जम्मू-कश्मीर की तरह शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्वायत्तता को खत्म करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली और श्रीनगर के बीच विमान टिकट महंगे होने का मुद्दा उठाया .कहा कि महंगे टिकट होने के कारण जम्मू-कश्मीर के आम लोगों के लिए इमरजेंसी जैसे हालात में यात्रा करना मुश्किल हो रहा है.
वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा था कि “हमारी पार्टी पहले बजट को अच्छी तरह से पढ़ेगी फिर हम देखेंगे कि इस बजट में जम्मू-कश्मीर की बेरोजगारी, बिजली-पानी पर ध्यान दिया गया है या नहीं. अगर हमारी जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया गया है, तो हमारी पार्टी के दो सांसद इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे.
‘नेमप्लेट’ विवाद पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चर्चा करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार ऐसा फरमान कैसे जारी कर सकता है.अगर जम्मू-कश्मीर की बात करें तो अमरनाथ यात्रा मुस्लिमों के बिना मुमकिन नहीं है.
ये भी पढ़े :बीजेपी ने इन राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी एवं सह-प्रभारी, देखें लिस्ट