Jammu Kashmir Lok Sabha Election Results 2019: जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव 2019 के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू है. जम्मू कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू होने के बाद रूझान आना शुरू हो जाएंगे और उसके बाद आप जान सकते हैं कि जम्मू कश्मीर की छठों लोकसभा सीटों पर कौन आगे और कौन पीछे है, कौन हार रहा, कौन जीत रहा, नतीजों का ट्रेंड क्या है, कौन लीड में है और कौन विजेता होकर संसद पहुंचा. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस यूपीए गठबंधन में चुनाव लड़ी, वहीं पीडीपी और बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा. राज्य की अनंतनाग लोकसभा सीट से पीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, श्रीनगर लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और जम्मू से केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह इस बार चुनाव लड़े हैं. इन प्रमुख सीटों के अलावा जम्मू-कश्मीर की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी, पीडीपी और यूपीए से कौन जीता और कौन हारा, कौन आगे और कौन पीछे है, कौन रिजल्ट के बाद विजेता बना, यह सब जानें.
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव 2019 के वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू है. मतगणना शुरू होने के बाद जैसे ही नतीजे आते हैं तो आप जान पाएंगे कि जम्मू कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों पर कौन प्रत्याशी आगे पीछे हैं. काउंटिंग के दौरान जम्मू कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों पर बीजेपी, पीडीपी और यूपीए की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस में कौन आगे पीछे चल रहा है, कौन हार जीत रहा है, विजेता का नाम क्या है, यह सब आप यहां जान पाएंगे. साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना पूरी होने और नतीजे आने के बाद विजयी प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट यहां देख सकेंगे. जम्मू-कश्मीर की छह लोकसभा सीटों अनंतनाग, बारामूला, जम्मू, लद्दाख, श्रीनगर और उधमपुर पर क्या ट्रेंड चल रहा है यह आप इस आर्टिकल में जान पाएंगे. जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी यूपीए गठबंधन में साथ मिलकर चुनाव लड़ी. वहीं बीजेपी और महबूबा मुफ्ती की पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी अलग अलग चुनाव लड़ी. जम्मू कश्मीर में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल और 6 मई को पांच चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ.
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि यहां से राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पीडीपी प्रत्याशी हैं और उनके सामने कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर, नेशनस कॉन्फ्रेंस से हशनंद मसूदी और बीजेपी से शोफी युसुफ उम्मीदवार हैं. यह सीट काफी चर्चित है और चुनाव आयोग ने सुरक्षा की दृष्टि से इस सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया गया. वहीं राजधानी की श्रीनगर लोकसभा सीट पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं क्योंकि यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख नेता फारूक अब्दुल्ला प्रत्याशी हैं. वहीं उधमपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एक बार फिर बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े. इस सीट पर कांग्रेस और पीडीपी ने प्रत्याशी उतारे. जम्मू कश्मीर की सभी लोकसभा सीटों के नतीजे यहां चुनाव आयोग की वेबसाइट से सीधे देख पाएंगे. यहां आप जम्मू कश्मीर की लोकसभा सीटों के ट्रेंड, कौन आगे है कौन पीछे है, कौन जीत हार रहा और कौन विजेता होकर संसद पहुंचा, यह सब यहां काउंटिंग शुरू होने के बाद देख सकते हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो जम्मू कश्मीर में बीजेपी ने 3 और पीडीपी ने 3 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी राज्य में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. पिछले आम चुनाव में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा 34.40 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. वोट शेयर के मामले में कांग्रेस राज्य में दूसरे नंबर पर रही थी और पार्टी ने करीब 23 फीसदी मत हासिल किए थे. इसके अलावा पीडीपी ने 20 और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 11 फीसदी वोट पाए थे.