नई दिल्ली: इस घर की दीवार पर दिख रहे गोलियों के निशान ये बताने के लिए काफी हैं कि आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ कितनी भयानक रही होगी. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के चक तप्पर क्रिरी में हुई इस मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इस घर की दीवार पर दिख रहे गोलियों के निशान ये बताने के लिए काफी हैं कि आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ कितनी भयानक रही होगी. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के चक तप्पर क्रिरी में हुई इस मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकी इस खाली बिल्डिंग में जाकर छिप गए. वहीं आतंकियों ने वहां से हमारी टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. हमने भी आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दियाऔर इस लड़ाई में हमारी टीम ने तीनों आतंकियों को मार डाला. सेना अधिकारी ने बताया कि हमारा ऑपरेशन सुबह भी जारी रहा. कई घंटों तक चले इस ऑपरेशन में हमारी टीम ने सभी आतंकियों को मार गिराया. हमारी टीम ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. हालांकि चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में 1 अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले तीन आतंकियों को मार गिराना सेना के लिए बड़ी उपलब्धि है.
जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर में दो महीने से अधिक समय से सेना, सुरक्षा बलों और नागरिकों पर आतंकवादी हमले हो रहे हैं. वहीं आतंकी घात लगाकर अचानक हमला करते हैं और फिर पहाड़ी इलाकों के जंगलों में छिप जाते हैं.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…