भून डाला… कुछ दिनों में है विधानसभा चुनाव, जम्मू कश्मीर में हुई फायरिंग, किसकी है साजिश!

नई दिल्ली: इस घर की दीवार पर दिख रहे गोलियों के निशान ये बताने के लिए काफी हैं कि आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ कितनी भयानक रही होगी. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के चक तप्पर क्रिरी में हुई इस मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इस घर की दीवार पर दिख रहे गोलियों के निशान ये बताने के लिए काफी हैं कि आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ कितनी भयानक रही होगी. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के चक तप्पर क्रिरी में हुई इस मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है.

 

जाकर छिप गए

 

सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आतंकी इस खाली बिल्डिंग में जाकर छिप गए. वहीं आतंकियों ने वहां से हमारी टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. हमने भी आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दियाऔर इस लड़ाई में हमारी टीम ने तीनों आतंकियों को मार डाला. सेना अधिकारी ने बताया कि हमारा ऑपरेशन सुबह भी जारी रहा. कई घंटों तक चले इस ऑपरेशन में हमारी टीम ने सभी आतंकियों को मार गिराया. हमारी टीम ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.

 

विधानसभा चुनाव होने हैं

 

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. हालांकि चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में 1 अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले तीन आतंकियों को मार गिराना सेना के लिए बड़ी उपलब्धि है.

 

गायब हो जाते है

 

जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर में दो महीने से अधिक समय से सेना, सुरक्षा बलों और नागरिकों पर आतंकवादी हमले हो रहे हैं. वहीं आतंकी घात लगाकर अचानक हमला करते हैं और फिर पहाड़ी इलाकों के जंगलों में छिप जाते हैं.

 

ये भी पढ़ें: शराबबंदी खत्म… तेजस्वी ने जमीन सर्वे पर उठाया सवाल, सरकार बनते ही 200 यूनिट फ्री बिजली

 

Tags

2024 assembly electionsinkhabarJammu KashmirJammu Kashmir Election 2024jammu kashmir terroristterrorist kill
विज्ञापन