श्री नगर: जम्मू-कश्मीर में शनिवार शाम से सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे अभियान ने क्षेत्र के तीन प्रमुख जिलों में हलचल मची हुई है। बता दें बारामुल्ला, श्रीनगर और किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ों और तलाशी अभियानों को अंजाम दिया। कश्मीर घाटी में 48 घंटों में तीन मुठभेड़ें हुईं, जबकि जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में एक मुठभेड़ के दौरान चार भारतीय सैनिक घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
किश्तवाड़ जिले के चास इलाके में रविवार सुबह एक और मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के विशेष बल के जवान राकेश कुमार शहीद हो गए। इस ऑपरेशन में तीन अन्य सैनिक घायल हुए हैं, जिनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं श्रीनगर के निशात इलाके में सुरक्षा बलों ने जबरवान पहाड़ियों के ऊपरी क्षेत्रों में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 45 मिनट तक भारी गोलीबारी और विस्फोट हुए। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दो स्थानीय नागरिकों को पुलिस ने बाल-बाल बचाया।
सोपोर के रामपुरा में भी तलाशी अभियान जारी रहा। वहीं अब तक सुरक्षाबल ने एक आतंकवादी को मार गिराया है और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये है। पिछले तीन दिनों में उत्तरी कश्मीर में यह तीसरी मुठभेड़ थी। इससे पहले शुक्रवार को बांदीपोरा में एक आतंकवादी मारा गया था, जबकि सोपोर के सागीपोरा इलाके में दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर किया गया था। बता दें इस ऑपरेशन में सेना और पुलिस के जवानों की बहादुरी के साथ-साथ सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इलाके में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: लालू यादव को JDU की तरफ से मिला करारा जवाब, चुनाव जीतने के लिए लगाया ऐड़ी-चोटी का जोर
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…