नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर की बारामूला सीट से सांसद इंजीनियर राशिद आंतरिक जमानत पर जेल से बाहर आ गया है। दिल्ली की पटियाल कोर्ट ने राशिद को टेरर फंडिंग के मामले में 2 अक्टूबर 2024 तक जमानत दे दी है। कोर्ट ने यह जमानत उसे आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में प्रचार करने के लिए दी […]
नई दिल्ली। जम्मू- कश्मीर की बारामूला सीट से सांसद इंजीनियर राशिद आंतरिक जमानत पर जेल से बाहर आ गया है। दिल्ली की पटियाल कोर्ट ने राशिद को टेरर फंडिंग के मामले में 2 अक्टूबर 2024 तक जमानत दे दी है। कोर्ट ने यह जमानत उसे आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में प्रचार करने के लिए दी है। जेल से बाहर आते ही राशिद ने पीएम मोदी को चुनौती दे दी है।
जेल से बाहर आने पर इंजीनियर राशिद ने कहा, “मैं अपने लोगों को निराश नहीं करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि मैं पीएम मोदी के ‘नया कश्मीर’ के नैरेटिव से लड़ूंगा, जो जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से विफल हो चुका है। 5 अगस्त 2019 को उन्होंने जो कुछ भी किया, लोगों ने उसे नकार दिया है। मैं अपने लोगों के भलाई के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं मोदी जी से कहना चाहूंगा कि डरो मत डराओ मत”
राशिद ने कहा हम डरने वाले नही हैं। मेरी लड़ाई उमर अब्दुल्ला से बड़ी है। वो सिर्फ कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं। मेरी लड़ाई लोगों के लिए है। मेरे लिए सरकार नहीं, कश्मीर मुद्दा है। मै अपनी आखिरी सांस तक पीएम की विचारधारा के खिलाफ लड़ूंगा। मैं कश्मीर अपने लोगों को एकजुट करने आ रहा हूं, उन्हें बांटने नहीं। हम कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं। चुनाव में मुझे एनडीए या INDIA गठबंधन से मतलब नहीं है। मेरा किसी से लेना देना नहीं है।”
इंजीनियर रशीद का असली नाम शेख अब्दुल रशीद है। वह जम्मू-कश्मीर आवामी इत्तेहाद पार्टी के संस्थापक हैं। वह जम्मू-कश्मीर के लंगेट निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने साल 2008 और 2014 में यहां से जीत हासिल की थी। उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे। इसके बाद पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने बारामूला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। साल 2019 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग के आरोप में यूएपीए कानून के तहत रशीद को गिरफ्तार किया था, तब से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ेः-जान से मारने की राहुल को मिली धमकी… भविष्य में आपका भी दादी जैसा ही होगा हाल!