Jammu Kashmir Election : क्या जम्मू कश्मीर में जल्द होने वाले हैं चुनाव? EC ने दिए बड़े संकेत

नई दिल्ली : बुधवार को चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही आयोग ने जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाने के भी संकेत दिए हैं. चुनाव की प्रक्रिया पूरी समीक्षा बाकि बुधवार(18 जनवरी) को चुनाव आयोग ने नई दिल्ली […]

Advertisement
Jammu Kashmir Election : क्या जम्मू कश्मीर में जल्द होने वाले हैं चुनाव? EC ने दिए बड़े संकेत

Riya Kumari

  • January 18, 2023 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बुधवार को चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही आयोग ने जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाने के भी संकेत दिए हैं.

चुनाव की प्रक्रिया पूरी समीक्षा बाकि

बुधवार(18 जनवरी) को चुनाव आयोग ने नई दिल्ली में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि जल्द ही जम्मू कश्मीर में भी चुनाव होंगे. इस समय चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन समीक्षा अभी भी बाकी है. समीक्षा के बाद फैसला लिया जाएगा कि जम्मू कश्मीर में कब चुनाव करवाए जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि मौसम और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाए जाएंगे.

जल्द होंगे चुनाव

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग के इन संकेतों पर कहा है कि अगर आयोग यह कहता है कि परिसीमन और वोटर लिस्ट अपडेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब सुरक्षा के एंगल से समीक्षा होनी है तो ऐसे में अब फैसला केंद्र पर है. क्योंकि केंद्र सरकार को चुनावों के लिए ख़ास सुरक्षा मुहैया करवानी होगी. अब जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों में देरी नहीं होनी चाहिए ताकि कश्मीर के लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से और वंचित ना रह पाएं.

किस दिन ख़त्म हो रहा है कार्यकाल

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की इस साल होने जा रहे 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगालैंड, मेघालय व त्रिपुरा में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे जिन्होंने जानकारी दी कि नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का कार्यकाल 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होगा, इससे पहले ही तीनों राज्यों में नए सिरे से सरकार का गठन किया जाना है. इसी कड़ी में चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई है.

इन दिन होंगे चुनाव और आएँगे नतीजे

त्रिपुरा 16 फरवरी को वोटिंग होगी नागालैंड और मेघालय में एक साथ चुनाव करवाए जाएंगे. जहां 27 फरवरी में दोनों राज्यों में वोटिंग की जाएगी. तीनों राज्यों में एक ही दिन काउंटिंग की जाएगी. चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक़ 2 मार्च को तीनों राज्यों के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement