Jammu-Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के दो आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को आज मार गिराया है. आशंका है कि जंगलों में और भी आतंकियों छिपे है. पुलिस और सेना के संयुक्त ऑपरेशन के तहत आतंकियों को ढेर किया गया है. इस क्षेत्र में तेजी से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

देर रात मुठभेड़ शुरू हुई

आपको बता दें कि आज तड़के सुबह सुरक्षाबलों ने शोपियां के अलशिपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया है. सोमवार को देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी. इस एनकाउंटर की जानकारी कश्मीर पुलिस जोन ने दी है. बता दें कि 4 अक्टूबर को भी सुरक्षाबलों ने कुलगाम में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। खुफिया रिपोर्ट के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया था और मुठभेड़ होने पर वे मारे गए. कुलगाम के ही दोनों आतंकी रहने वाले थे।

कुलगाम में मारे गए थे दो आतंकी

कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकियों की पहचान जाजिम फारूक और मोरीफत मकबूल के रूप में हुई है. इसे अबरार के नाम से भी जाना जाता था. ये आतंकवादी विशेष रूप से लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखते हैं. इस संबंध में कश्मीर पुलिस के एडीजीपी ने बताया कि अबरार कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में भी ये दोनों आतंकी शामिल था. उन्होंने कहा कि इस तरह से आतंकवादी मजदूरों, महिलाओं, कश्मीरी पंडितों और निहत्थे लोगों को निशाना बनाता हैं। वहीं आतंकवादियों के खिलाफ सेना और पुलिस द्वारा अभियान जारी रहेगा। आपको बता दें कि कुलगाम में हिजबुल के दो आतंकी हाल ही में मारे गए थे। उसके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और बड़ी मात्रा में गोला बारूद मिला था।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Army and Jammu and Kashmir policehindi newsjammu and kashmir encounterjammu and kashmir terroristsNews in Hindishopian encounterterrorists killedजम्मू कश्मीर एनकाउंटरजम्मू-कश्मीर आतंकवादीमारे गए आतंकवादीशोपियां एनकाउंटरसेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस
विज्ञापन