जम्मू-कश्मीर: एयरफोर्स के काफिले पर आतंकवादी हमला, पांच जवान की हालत गंभीर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में पांच जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. इस हमले के बाद राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान मौके पर शुरू कर दिया है. आतंकवादी हमले में कुछ जवान घायल सुरक्षा […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर: एयरफोर्स के काफिले पर आतंकवादी हमला, पांच जवान की हालत गंभीर

Deonandan Mandal

  • May 4, 2024 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में पांच जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. इस हमले के बाद राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान मौके पर शुरू कर दिया है.

आतंकवादी हमले में कुछ जवान घायल

सुरक्षा बलों के अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादी हमले में कुछ सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं. काफिले के वाहनों को शाहसितार के निकट एयर बेस के अंदर सुरक्षित रख दिया है. अधिकारियों का कहना है कि सुरनकोट के सनाई गांव में गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद जवानों को प्रभावित इलाके में भेजा गया है.

बांदीपोरा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार यानी तीन मई को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर गोला-बारूद और हथियार वहां से बरामद किए हैं. बांदीपोरा पुलिस ने एक्स प्लेटफार्म पर की गई एक पोस्ट में बताया कि बांदीपोरा पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की तीसरी बटालियन और भारतीय सेना-13 आरआर द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान के दौरान चंगाली जंगल अरगाम में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने बताया कि आतंकी ठिकाने से एक राइफल, चार मैगजीन, गोला-बारूद और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आगे बताया कि कानून की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय

Advertisement