श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आज सुबह हुए बस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि जम्मू के झज्जर कोटली में हुए दर्दनाक बस हादसे में लोगों की मौत से मैं बेहद आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने […]
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आज सुबह हुए बस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि जम्मू के झज्जर कोटली में हुए दर्दनाक बस हादसे में लोगों की मौत से मैं बेहद आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना. घायलों को हर संभव सहायता और उपचार प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.
J-K LG Manoj Sinha expresses grief over loss of lives in Jammu bus accident
Read @ANI Story | https://t.co/xiHycOMYhE#LGManojSinha #JammuAndKashmir #BusAccident pic.twitter.com/Zbp2hL56Re
— ANI Digital (@ani_digital) May 30, 2023
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार होने वाली बस अमृतसर से कटरा की ओर जा रही थी, जिसमें सवार अधिकांश यात्री वैष्णो देवी में दर्शन के लिए जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि हादसा जम्मू जिले के कटरा से करीब 15 किलोमीटर झज्जर कोटली के पास हुआ, जब बस गहरी खाई में गिर गई.
#WATCH | J&K | A bus going from Amritsar to Katra fell into a deep gorge. As per Jammu DC, 10 people died in the accident. More details awaited.
Visuals from the spot. pic.twitter.com/fM2rN0fMSN
— ANI (@ANI) May 30, 2023