Inkhabar logo
Google News
जम्मू-कश्मीर: ISI द्वारा संचालित ड्रग्स नेक्सस का भंडाफोड़, स्कूली छात्रा गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर: ISI द्वारा संचालित ड्रग्स नेक्सस का भंडाफोड़, स्कूली छात्रा गिरफ्तार

जम्मू : सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान के आईएसआई द्वारा संचालित मादक पदार्थों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. आधिकारिक सूत्रों द्वारा गुरुवार को यह जानकारी दी गई है. सुरक्षा बलों ने इस मामले को लेकर स्कूल जाने वाली छात्रा को गिरफ्तार किया है जो तस्करी में लिप्त थी.

दसवीं कक्षा में है छात्रा

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती है. छात्रा पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एलओसी बाड़ से आगे स्थित गांव में रहती है. जिसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में 400 ग्राम “संदिग्ध हेरोइन” के साथ पकड़ा गया है. यह गिरफ्तारी बीते बुधवार को की गई है. ख़बरों की मानें तो एजेंसियों को ड्रग्स के एक और खेप के बारे में सूचित किया गया है. कथित तौर पर यह छात्रा अपने घर के पास मौजूद खाई में छिपी हुई थी. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

सप्लायर की भी हुई पहचान

सुरक्षा एजेंसियों ने एक पाकिस्तानी “हैंडलर” आशिक की भी पहचान की है. कथित तौर पर यह हैंडलर नियंत्रण रेखा के पास के गांवों में रहने वाले स्कूली छात्रों और युवाओं तक नशीले पदार्थ पहुंचाता था. यहां से इन्हें आगे सप्लाई किया जाता था. जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर बाड़, जिसे घुसपैठ-रोधी बाधा प्रणाली (AIOS) के रूप में भी जाना जाता है.

संवेदनशील है इलाका

यहां कई भारतीय बस्तियाँ स्थित हैं जो संवेदनशील इलाका होने के कारण पाकिस्तान घुसपैठियों का घर बन गया है. कई लोग ड्रग्स और हथियारों को धकेलने के लिए सीमा में दखल करते हैं. वहीं कई आतंकवादियों की घुसपैठ की आशंका वाले मोर्चे की रक्षा के लिए तैनात भारतीय सुरक्षा बलों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए भी आते हैं. जानकारी के अनुसार यह मामला भी उन्हीं में से एक है. जो सबूत है कि कैसे पाकिस्तानी आतंकी युवाओं को अपने जाल में फांसकर बुरे मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

arrest of a school-going girlbusted aISI-run drugs nexus bustedJammu and Kashmirliving along the Line of Control (LoC) inPakistan ISI-run narcotics trafficking racket with theschoolgirl arrestedSecurity agenciesजम्मू-कश्मीर: ISI द्वारा संचालित ड्रग्स नेक्सस का भंडाफोड़स्कूली छात्रा गिरफ्तार
विज्ञापन