जम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों दो एनकाउंटर में 4 आतंकी ढेर किये

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पुलिस, सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस बीच कुलगाम और कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान 4 आतंकियों को मार गिराया. एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तान से भी थी. इस बात की जानकारी कश्मीर पुलिस ने दी है. […]

Advertisement
जम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों दो एनकाउंटर में 4 आतंकी ढेर किये

Amisha Singh

  • June 19, 2022 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पुलिस, सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस बीच कुलगाम और कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान 4 आतंकियों को मार गिराया. एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तान से भी थी. इस बात की जानकारी कश्मीर पुलिस ने दी है. इस आतंकी की पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी जुड़ी होने की जानकारी है. कुपवाड़ा पुलिस और आर्मी 28R ने मिल कर लोलाब घाटी में एक ऑपरेशन शुरू किया था. 

मारे गए चार आतंकी

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक कुपवाड़ा में हुए एनकाउंटर में मारे गए आतंकी की पहचान पाकिस्तानी के रूप में की गई है. कश्मीर के IG ने बताया कि जिस समय सुरक्षा बल अभियान के तहत ठिकानों की तलाशी ले रहे थे, तब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की टुकड़ी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. जहां सेना की अलग-अलग दो मुठभेड़ों में 4 आतंकवादी मारे गए. यह अभिनयां कुपवाड़ा के लोलाब इलाके में छिपे एक आतंकवादी शौकत अहमद शेख से की गई पूछताछ के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया था. अभियान में पुलिस के साथ मिलकर कुल 4 आतंकियों को ढेर किया गया.

दो और आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में स्थितियां संवेदनशील बनी रहती हैं. जहां इन दिनों घाटी में अल्पसंख्यकों के साथ बर्बरता की खबरें भी तेज हैं वहीं आतंकि हमले भी आए दिन घटित होते रहते हैं. बता दें, रविवार को सुरक्षाबलों और पुलिस द्वारा मिलकर चलाए गए इस ऑपरेशन से पहले सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान जम्मू के स्कूल की एक शिक्षक रजनी बाला की हत्या करने वाले दो आतंकवादियों को मार गिराया था.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement