जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024: पहले चरण में 58.19% मतदान, कुछ क्षेत्रों में 80% तक वोटिंग

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में शाम 5 बजे तक कुल 58.19% मतदान दर्ज किया गया। इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर के मतदाता पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर मतदान कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, ये चुनाव लोकतंत्र की बहाली के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं।

24 सीटों पर कैसा रहा मतदान?

चुनाव के पहले चरण में कुल 24 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। कुछ क्षेत्रों में जहां वोटिंग कम रही, वहीं कई जगहों पर मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इंदरवाल में सबसे अधिक 80.06% मतदान हुआ, जबकि किश्तवाड़ में 75.04% और पद्दर-नागसेनी में 76.80% मतदान दर्ज किया गया। शोपियां में 54.72%, कुलगाम में 59.58%, और पहलगाम में 67.86% वोट पड़े। अनंतनाग, पुलवामा और त्राल जैसे क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत क्रमशः 41.58%, 46.22% और 40.58% रहा।

शांतिपूर्ण माहौल में हुआ मतदान

जम्मू-कश्मीर के 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। चुनाव अधिकारी के मुताबिक, सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे मतदाता निर्भय होकर अपने वोट डाल सके।

चुनाव का दूसरा चरण कब?

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को आयोजित होगा। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

कई बड़े दल मैदान में

इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), कांग्रेस, और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सहित कई प्रमुख दलों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। सभी पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए बड़े स्तर पर प्रचार किया है। जम्मू-कश्मीर के इस चुनाव को लोकतांत्रिक व्यवस्था की वापसी के रूप में देखा जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर 1 बजे तक 41% मतदान, किश्तवाड़ में 56.86% वोटिंग

ये भी पढ़ें: 20 सितंबर का सीक्रेट ऑफर! केवल 99 रुपये में पाएं मूवी टिकट, ऐसे करें बुक

Tags

hindi newsinkhabarJ&K Assembly Elections 2024Jammu and KashmirJammu Kashmir Elections 2024My Vote My Pridephase 1 Votingvoting percentage
विज्ञापन