Jammu and Kashmir All Party Meet: जम्मू कश्मीर में तनाव के बीच रविवार के राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारुख अब्दुल्ला के घर पर मुलाकात की है. जाहिर है कि इस मुलाकात में नरेंद्र मोदी सरकार के आदेश पर घाटी में तैनात अतिरिक्त सुरक्षा बलों के बाद पैदा हुए तनाव पर बातचीत की गई.
श्रीनगर. गृह मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी और अतिरिक्त सैन्य बल की तैनाती से जम्मू कश्मीर में तनाव की स्थिति बन गई है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी के इस कदम के बाद घाटी में खौफ का माहौल बन गया है. रविवार को राज्य की पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारुख अब्दुल्ला के घर कश्मीर की हालात पर बातचीत को लेकर मुलाकात की. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पू्र्व सीएम उमर अब्दुल्ला समेत कई स्थानीय दलों के बड़े नेता मौजूद रहे.
मीटिंग के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि वे भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से अपील करता हूं कि कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जिससे दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल हो.
National Conference leader Farooq Abdullah after an All Party meet in Srinagar: I appeal to both the countries, India & Pakistan not to take any step that may accelerate the tension between the two countries. pic.twitter.com/9ay7E5v8nq
— ANI (@ANI) August 4, 2019
वहीं जम्मू कश्मीर तनाव पर फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि सर्वसम्मति से राज्य की सभी पार्टियों ने निर्णय लिया गया कि सभी दलों के लोग इन हमलों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की पहचान, स्वायत्तता और विशेष दर्जे की रक्षा और बचाव के संकल्प में एकजुट रहेंगे.
National Conference leader Farooq Abdullah after an All Party meet in Srinagar: It was unanimously decided that all the parties will be united in their resolve to protect & defend identity, autonomy & special status of Jammu & Kashmir and Ladakh, against all attacks, whatsoever. https://t.co/ntYb6rPdV1
— ANI (@ANI) August 4, 2019