नई दिल्ली : जामिया युनिवर्सिटी ने अब दिल्ली दंगों के आरोपी सफूरा का एड्मिशन कैंसिल कर दिया है. बता दें, सफूरा पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों के मामले में UAPA एक्ट लगाया गया था. दंगों की चार्जशीट में स्पेशल सेल ने सफूरा के कई चैट्स का भी खुलासा किया था. इस चैट्स […]
नई दिल्ली : जामिया युनिवर्सिटी ने अब दिल्ली दंगों के आरोपी सफूरा का एड्मिशन कैंसिल कर दिया है. बता दें, सफूरा पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों के मामले में UAPA एक्ट लगाया गया था. दंगों की चार्जशीट में स्पेशल सेल ने सफूरा के कई चैट्स का भी खुलासा किया था. इस चैट्स को लेकर आरोप था कि वह CAA और NRC के दौरान दंगों को भड़काने की साजिश में शामिल थीं.
सफूरा जरगर का एडमिशन जामिया यूनिवर्सिटी ने कैंसिल कर दिया है. सफूरा पर दिल्ली दंगों को भड़काने और उनमें शामिल होने का इलज़ाम है. सफूरा ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. डीन ऑफिस ने 26 अगस्त को आरोपी सफूरा को नोटिस जारी कर जानकारी दी कि उनका एडमिशन रद्द कर दिया गया है. बता दें, सफूरा जामिया से MPhil/PhD की स्कॉलर थीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जामिया के इतने धीमे एडमिशन ऑफिस ने बिजली से तेजी दिखाते हुए उनका एडमिशन कैंसिल कर दिया है. इसे उनका दिल टूटा है जज़्बा नहीं.
The indomitable @SafooraZargar’s MPhil admission cancelled by Jamia Millia Islamia. https://t.co/5IvkFWg3WM
— Fatima Khan (@khanthefatima) August 29, 2022
बता दें, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सफूरा पर दिल्ली दंगों को लेकर UAPA एक्ट लगाया था. दंगों की चार्जशीट में स्पेशल सेल ने सफूरा के कई चैट्स को लेकर भी खुलासा किया था कि वह CAA और NRC के दौरान दंगों को भड़काने की साजिश में शामिल थीं. हालांकि प्रेगनेंट होने के चलते सफूरा को जमानत दी गई थी.
युनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि प्रोफेसर कुलविंदर कौर के अंडर उनकी MPhil/PhD निम्न कारणों से रद्द कर दी गई है. जिनमें निम्न कारणों का ज़िक्र है.
– सुपरवाइज़र के अनुसार उनकी प्रोग्रेस असंतोषजनक है.
– अधिकतम समय सीमा बीत जाने पर अतिरिक्त समय की मांग के लिए आवेदन नहीं किया.
– निर्धारित 5 सेमेस्टर और कोरोना के बाद मिले अतिरिक्त 6वें सेमेस्टर तक अपनी डिजर्टेशन सब्मिट नहीं की.
IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का
IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई