नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी के वायनाड दौरे को लेकर तंज कसा है. जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि वायनाड गए हैं.. अच्छी बात है, लेकिन उन्हें मणिपुर भी जाना चाहिए.. रूस जाएं, यूक्रेन जाएं…
जयराम रमेश ने आगे कहा कि दार्जलिंग का डेलिगेशन हमसे मिलने आया और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 10 साल से नहीं आए हैं, इसलिए अब उन्हें हर जगह जाना चाहिए. वे नॉन बायोलॉजिकल हैं, उन्हें हर कोई सुनना चाहता है.
जयराम रमेश ने कहा कि राहुल जी के भाषण के दौरान दो बार खड़े होकर पीएम मोदी ने गुमराह करने की कोशिश की. वहीं अनुराग ठाकुर के बयान को पीएम ने एक्स पर शेयर किया. मोदी सरकार की विचारधारा असत्यमेव जयते पर आधारित है.
जयराम रमेश ने विपक्ष की एकता पर बात करते हुए कहा कि पहली बार 10 साल में आप एक बुलंद विपक्ष देख रहे हैं, सक्रिय विपक्ष देख रहे हैं.. यह बात मोदी सरकार नहीं पचा पा रही हैं प्रधानमंत्री सदन में आते ही नहीं हैं. इसके अलावा जयराम रमेश ने विदेश नीति पर कहा कि इस मुद्दे को लेकर हममें आम सहमति है. हम इसमें सरकार के साथ हैं.
ये भी पढ़े :जेल से बाहर निकलते ही मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा भगवान के घर देर है अंधेर नहीं
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…
आज 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं।…
हाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं…
देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की…
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 13…
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।