Earthquake in Jaipur: भूकंप के झटकों से हिला जयपुर, :विस्फोट जैसी आवाज़ों के बीच खुली लोगों की नींद

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार की सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए जा हैं. ये झटके तड़के 4 बजकर 9 मिनट से 4 बजकर 25 मिनट तक महसूस किए गए. फिलहाल जयपुर या इसके आस पास के इलाके में भूकंप से नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर […]

Advertisement
Earthquake in Jaipur: भूकंप के झटकों से हिला जयपुर, :विस्फोट जैसी आवाज़ों के बीच खुली लोगों की नींद

Riya Kumari

  • July 21, 2023 6:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार की सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए जा हैं. ये झटके तड़के 4 बजकर 9 मिनट से 4 बजकर 25 मिनट तक महसूस किए गए. फिलहाल जयपुर या इसके आस पास के इलाके में भूकंप से नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार जयपुर में एक के बाद एक तीन झटके आए हैं.

तीन बार आया भूकंप

शुक्रवार को जयपुर में आए पहले भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी जो 4:09 पर आया था. इसके बाद दूसरा झटका 3.1 की तीव्रता का था जो 4:22 पर आया और तीसरा झटका 3.4 तीव्रता का था जो सुबह 4:25 पर आया था.

दहल गया पूरा इलाका घरों से भागे लोग

स्थानीय लोगों की मानें तो शुक्रवार की सुबह उनकी नींद तेज भूकंप के झटकों से खुली जहां विस्फोट जैसी आवाज़ों से पूरा शहर दहल उठा. डर के कारण लोग सुबह 4 बजे अपने घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर निकल आए. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उन्हें बहुत जोर से बिल्डिंग हिलने की आवाज आई थी. उन्हें ऐसा लगा कि जैसे जहाज गिरने जा रहा है. उन्होंने कभी इतना तेज झटका महसूस नहीं किया था. एक साथ तीन बार झटके लगने से लोग सहम गए हैं. शुक्रवार को भूकंप के झटके लगने पर स्थानीय लोग आस पास के पार्कों और खुली जगहों में इकट्ठा हो गए थे.

 

महाराष्ट्र और मयांमार में भी आया भूकंप

सोमवार (3 जुलाई) को महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इन झटकों से महाराष्ट्र का पालघर हिल गया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 रही. दोपहर 4.25 मिनट पर ये भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इससे पहले सोमवार की सुबह म्यांमार में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जहां नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस बात की पुष्टि की है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 रही. अब तक राज्य में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement