जयपुर: जमवारामगढ़ में महिला की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप, एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची

जयपुर: राजस्थान के जयपुर के जमवारामगढ़ में आज एक महिला की जली हुई लाश मिली है. इसकी सूचना आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई. इन्हीं में से किसी ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. वहीं एसीपी फूलचंद मीणा ने बताया कि […]

Advertisement
जयपुर: जमवारामगढ़ में महिला की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप, एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची

Deonandan Mandal

  • September 29, 2023 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान के जयपुर के जमवारामगढ़ में आज एक महिला की जली हुई लाश मिली है. इसकी सूचना आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई. इन्हीं में से किसी ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. वहीं एसीपी फूलचंद मीणा ने बताया कि जली हुई स्थिति में एक महिला की लाश मिली है. जिनकी उम्र 35 से 40 साल के बीच हो सकती है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जमवारामगढ़ के कानोता थाना क्षेत्र के पापड़ रोड स्थित मीणो के बाढ़ के निकट एक महिला की जली हुई लाश सड़क के किनारे पड़ी मिली है. महिला की लाश मिलने पर आस-पास के ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर ही बुलाया. हालांकि मृतका की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

एसीपी फूलचंद मीणा ने क्या कहा?

इस संबंध में एसीपी फूलचंद मीणा ने बताया कि पापड़ रोड पर एक महिला की जली हुई अवस्था में लाश मिली है. यहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जली हुई लाश जब देखी तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बात की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया. संभावना यह है कि अपराधियों ने महिला की हत्याकर पहचान छुपाने के इरादे से शव को यहां जलाने की कोशिश की है. वहीं आग की लपटों से बबूल के पेड़ की टहनियां भी जली हुई मिली है. सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement