Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Jaipur Jewellery Fraud: 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेचा, जयपुर में ऐसे खुला राज

Jaipur Jewellery Fraud: 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेचा, जयपुर में ऐसे खुला राज

जयपुर: राजस्थान के जयपुर के आभूषण दुकानदार ने गजब का खेला कर दिया है. दो साल पहले अमेरिकी महिला ने 6 करोड़ का आभूषण खरीदा था जो नकली साबित हुआ, असल में ज्वेलरी की कीमत केवल 300 रुपये था. वहीं अमेरिकी महिला चेरिश ने इस मामले में अब जांच शुरू करवा दी है. इस मामले […]

Advertisement
Jaipur Jewellery Fraud: 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेचा, जयपुर में ऐसे खुला राज
  • June 12, 2024 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जयपुर: राजस्थान के जयपुर के आभूषण दुकानदार ने गजब का खेला कर दिया है. दो साल पहले अमेरिकी महिला ने 6 करोड़ का आभूषण खरीदा था जो नकली साबित हुआ, असल में ज्वेलरी की कीमत केवल 300 रुपये था. वहीं अमेरिकी महिला चेरिश ने इस मामले में अब जांच शुरू करवा दी है. इस मामले में एक गिरफ्तार हुआ है, जबकि दो फरार हैं.

आपको बता दें कि जयपुर के रामा रोडियम दुकान से 2022-23 के दौरान अमेरिकी महिला चेरिश ने 6 करोड़ कीमत के ज्वेलरी खरीदे थे. जिसमें कई सोने के आभूषण थे. अमेरिका में एक ज्वेलरी एग्जीबिशन के दौरान चेरिश ने जब उन गहनों को दिखाया तो वो नकली साबित हुआ.

पैसे वापस लौटाने की हुई बात, लेकिन…

वहीं अमेरिकी महिला चेरिश ने जयपुर में इस मामला का केस दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि दुकानदार पहले तो पैसे वापस लौटाने की बात कह रहा था, लेकिन अब बाप-बेटे दोनों यहां से फरार हैं. हालांकि नकली हॉलमार्क बनाने वाले आरोपी पकड़ा जा चुका है.

कुछ ऐसी है कहानी?

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि दो साल पहले का यह मामला है. अमेरिकी महिला चेरिश ने जब मामला दर्ज करवाया तो जांच में इस बात का खुलासा हुआ हैं. आपको बता दें कि साल 2022-23 के दौरान अमेरिकी महिला चेरिश ने गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी से 6 करोड़ रूपये के आसपास के डायमंड, रिंग, नेकलेस आदि आभूषण खरीदे थे. अमेरिका में फरवरी महीने में एक जेवलरी एग्जीबिशन में जब इन गहनों को दिखाया तो नकली साबित हुआ. इसमें जो सोने के आभूषण 14 कैरेट के बताए गए थे वो 9 कैरेट ही निकले. आभूषण दुकानदार गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी दोनों फरार हैं.

यह भी पढ़ें-

CM जगन मोहन रेड्डी पर विवादित टिप्पणी करके बुरे फंसे चंद्रबाबू नायडू, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

Advertisement