Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Jaipur Earthquake: आज सुबह-सुबह कांपी राजस्थान की धरती, जयपुर से चंद किमी दूर था भूकंप का केंद्र

Jaipur Earthquake: आज सुबह-सुबह कांपी राजस्थान की धरती, जयपुर से चंद किमी दूर था भूकंप का केंद्र

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार राजधानी जयपुर के सांभर इलाके में आज सुबह भूकंप आया और इलाके में करीब 5 से 6 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार लोगों को आज सुबह 7 बजकर 26 […]

Advertisement
Earthquake in Afghanistan
  • January 18, 2024 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार राजधानी जयपुर के सांभर इलाके में आज सुबह भूकंप आया और इलाके में करीब 5 से 6 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार लोगों को आज सुबह 7 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के चलते धरती का कंपन महसूस हुआ।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांभर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र सांभर में धरती की सतह से 11 किमी नीचे था. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से किसी के भी हताहत होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।

राजस्थान के बाद उत्तराखंड में कांपी धरती

आज सुबह राजस्थान में भूकंप आने के करीब एक घंटे बाद उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज एक घंटे के दरमियान में दो बार भूकंप आए. पहला भूकंप उत्तरकाशी में 8:30 बजे आया, जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई. सुबह साढ़े आठ बजे आए भूकंप के करीब एक घंटे बाद 9 बजकर 32 मिनट पर दोबारा उत्तरकाशी की धरती पर कंपन महसूस किया गया।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement