<title>लटकते पैर और पॉलीथीन से बंधा सिर, ई-रिक्शा पर लाश ले जाने का Video वायरल</title>
<link>https://www.inkhabar.com/state/jaipur-dead-body-viral-video-in-e-rikshaw/</link>
<guid>https://www.inkhabar.com/state/jaipur-dead-body-viral-video-in-e-rikshaw/</guid>
<pubDate>January 22, 2023, 9:24 pm</pubDate>
<description>
<![CDATA[ Jaipur dead body viral video in E-rikshaw : लटकते पैर और पॉलीथीन से बंधा सिर, ई-रिक्शा पर लाश ले जाने का Video वायरल ]]>
...</description>
<content:encoded>
<![CDATA[ <p><strong>जयपुर :</strong> राजस्थान के जयपुर शहर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां शहर की सड़कों पर एक शव ई-रिक्शा से ले जाते हुए देखा जा सकता है. कार सवार एक शख्स ने सड़क पर सरेआम चल रहे इस तमाशे का एक वीडियो बना लिया. जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे देखने वाला हर कोई हैरान है.</p>
<h2><strong>ये है पूरा मामला</strong></h2>
<p>वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे ई-रिक्शा सड़कों पर चल रहा है जिसके बाहर पैर लटक रहे हैं. इसके अलावा रिक्शा में प्लास्टिक (पॉलीथीन) की थैली से बांध सिर और मुड़ा हुआ शरीर भी साफ़ देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला रविवार(22 जनवरी) का है. जहां अधिक ठंड ना सह पाने से एक युवक की मौत हो गई थी. जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो इस पर लालकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद युवक के शव को इस तरह लेकर जाया गया और ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया.</p>
<p> </p>
<h2><strong>ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया</strong></h2>
<p>मामले में पीसीआर वैन के चालक करतार सिंह का कहना है कि महिला चिकित्सालय अस्पताल के पास मौजूद अंडरग्राउंड पार्किंग में एक युवक की लाश पड़ी थी. सुबह करीब पौने नौ बजे उसे इस घटना की जानकारी तब मिली जब कुछ बच्चे खेलने के लिए पहुंचे. तब बच्चों ने पुलिस को सूचना दी. जानवरों के नोचने से बने निशानों के कारण शव के सिर को प्लास्टिक की थैली से बांध दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने शव को ई-रिक्शा के अंदर रख दिया.</p>
<h2>
<strong>मोर्चरी में रखवाया गया शव</strong></h2>
<p>जानकारी के अनुसार इस युवक की उम्र 35 साल है. युवक ने काली पैंट, काली जर्सी और स्पोर्ट्स शूज पहन रखे थे जिसका एक ओर का चेहरा जानवरों ने नोच दिया था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शख्स की मौत ठंड की वजह से हुई थी. हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और इसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.</p>
<p class="tdb-title-text"><a href="https://www.inkhabar.com/viral/viral-controversy-over-parking-noida-car-riders-beat-shopkeeper-with-iron-rod">VIRAL: नोएडा में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, कार सवार लोगों ने लोहे की राड से दुकानदार को पीटा</a></p>
<div class="td_block_wrap tdb_title tdi_77 tdb-single-title td-pb-border-top td_block_template_1" data-td-block-uid="tdi_77">
<div class="tdb-block-inner td-fix-index">
<p class="tdb-title-text"><a href="https://www.inkhabar.com/religious/daily-rashifal-22-january-2023-people-these-zodiac-signs-should-alert-today-know-your-horoscope">Daily Rashifal 22 January 2023: इन राशि के लोग आज रहें सतर्क, जानिए अपना राशिफल</a></p>
</div>
</div>
]]>
...</content:encoded>
<media:content url="https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2023/01/morchari.png" type="image/png" width="790" height="444"/>
<dc:creator>Riya Kumari</dc:creator>
<category>dead body in e rickshaw,dead body viral video,jaipur dead body viral video,jaipur viral video,ई रिक्शा पर डेड बॉडी,ई-रिक्शा पर लाश ले जाने का Video वायरल,जयपुर डेड बॉडी वायरल वीडियो,जयपुर वायरल वीडियो,डेड बॉडी वायरल वीडियो,लटकते पैर और पॉलीथीन से बंधा सिर</category>