लखनऊ। समाजवादी पार्टी के एक नेता का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो जय श्री राम कहने वालों को धमका रहा है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति सपा नेता गगन यादव है जो कह रहा है कि हम बहुत ताकतवर है लेकिन सत्ता में नहीं है। हमारे लड़के भरे […]
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के एक नेता का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो जय श्री राम कहने वालों को धमका रहा है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति सपा नेता गगन यादव है जो कह रहा है कि हम बहुत ताकतवर है लेकिन सत्ता में नहीं है। हमारे लड़के भरे बैठे हुए हैं, हम उन्हें रोक रखे हैं। ये जो जय श्री राम वाले हैं, इनका राम बाहर निकालता हूं अभी थोड़ा रुक जाओ।
बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो लोकसभा चुनाव के दौरान का है, जो अब चर्चा में आया है। इस बयान से राजनीतिक हलचल मच गई है। सपा के विरोधी गगन यादव के बयान की आलोचना कर रहे हैं। बीजेपी ने इसे सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाला बताया है। वहीं सपा के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। पार्टी किसी तरह के सांप्रदायिक टिप्पणी का समर्थन नहीं करती है।
7 तारीख को चुनाव हो जाने दो, इन “जय श्री राम” वालों का “राम” बाहर निकाल देंगे!
: गगन यादव, समाजवादी पार्टी नेता
आपको भी कुछ संदेश देना है?? #लाल_टोपी_काले_कारनामेpic.twitter.com/MDCrMiHieb
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) September 1, 2024
इस वीडियो के वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने भी इस पर ध्यान दिया है। जांच के आदेश दिए गए हैं। आयोग ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी भी तरह के सांप्रदायिक या भड़काऊ टिप्पणियों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं गगन यादव ने अब तक इस विवादित टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।