नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित MLA शगुन परिहार ने विधानसभा में विधायक पद शपथ ली। शगुन का शपथ ग्रहण सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल शगुन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया। कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जय श्री राम का उद्घोष गूंजा है।
शगुन के वीडियो को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि शगुन परिहार का संस्कृत में शपथ लेना और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उनका “जय श्री राम” के नारे लगाना एक शक्तिशाली और प्रतीकात्मक क्षण है, जो उनकी ताकत को दर्शाता है। यूजर ने लिखा है कि शगुन परिहार जैसी हिन्दू बेटियां समाज का गौरव हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ऋषि कश्यप की धरती कश्मीर आज शगुन को धन्यवाद कह रही है।
बता दें कि भाजपा की शगुन परिहार ने जम्मू संभाग में आने वाली किश्तवाड़ सीट से जीत दर्ज की। शगुन आतंकी हमले में अपने पिता और चाचा को गंवा चुकी हैं। 29 वर्षीय शगुन परिहार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया। इस सीट पर शगुन को 29,053 वोट मिले, दूसरे नंबर पर सज्जाद अहमद को 28,532 और तीसरे नंबर पर फिरदौस अहमद को 28,056 वोट मिले।
रूस को लेकर ऐसा क्या बोल गए जयशंकर, पश्चिमी देशों में मच गया हड़कंप, अमेरिका ने फुलाया मुंह
मंदिर नहीं बनेगा! यूपी के उन्नाव में कट्टरपंथी मुसलमानों ने मचाया कोहराम, हिंदुओं की हालत ख़राब
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…