Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर असेंबली में गूंजा जय श्री राम, भगवा साफा पहने हिंदू शेरनी का रौद्र रूप देखकर हिल गया पूरा पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर असेंबली में गूंजा जय श्री राम, भगवा साफा पहने हिंदू शेरनी का रौद्र रूप देखकर हिल गया पूरा पाकिस्तान

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित MLA शगुन परिहार ने विधानसभा में विधायक पद शपथ ली। शगुन का शपथ ग्रहण सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल शगुन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया। कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब जम्मू-कश्मीर विधानसभा […]

Advertisement
Shagun Parihar
  • October 22, 2024 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित MLA शगुन परिहार ने विधानसभा में विधायक पद शपथ ली। शगुन का शपथ ग्रहण सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल शगुन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया। कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जय श्री राम का उद्घोष गूंजा है।

ऋषि कश्यप की धरती पर जय श्री राम

शगुन के वीडियो को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि शगुन परिहार का संस्कृत में शपथ लेना और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उनका “जय श्री राम” के नारे लगाना एक शक्तिशाली और प्रतीकात्मक क्षण है, जो उनकी ताकत को दर्शाता है। यूजर ने लिखा है कि शगुन परिहार जैसी हिन्दू बेटियां समाज का गौरव हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ऋषि कश्यप की धरती कश्मीर आज शगुन को धन्यवाद कह रही है।

मुस्लिम बहुल इलाके में खिलाया था कमल

बता दें कि भाजपा की शगुन परिहार ने जम्मू संभाग में आने वाली किश्तवाड़ सीट से जीत दर्ज की। शगुन आतंकी हमले में अपने पिता और चाचा को गंवा चुकी हैं। 29 वर्षीय शगुन परिहार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया। इस सीट पर शगुन को 29,053 वोट मिले, दूसरे नंबर पर सज्जाद अहमद को 28,532 और तीसरे नंबर पर फिरदौस अहमद को 28,056 वोट मिले।

 

 

रूस को लेकर ऐसा क्या बोल गए जयशंकर, पश्चिमी देशों में मच गया हड़कंप, अमेरिका ने फुलाया मुंह

मंदिर नहीं बनेगा! यूपी के उन्नाव में कट्टरपंथी मुसलमानों ने मचाया कोहराम, हिंदुओं की हालत ख़राब

Advertisement