नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामनगरी अयोध्या में एक अजीब तस्वीर सामने आई. जहां एक तरफ पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा था, वहीं अयोध्या में राम जन्मभूमि थाने के प्रभारी देवेन्द्र पांडे एक अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यालय में हनुमान जी के प्रतीक के रूप में पहुंचे बंदर को सलाम किया. बंदर राम जन्मभूमि थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठा था और वह उसे सलाम करता नजर आ रहा था. यह फोटो तेजी से वायरल हो रहा है.
अयोध्या का थाना राम जन्मभूमि है, जहां SHO देवेन्द्र कुमार की कुर्सी पर एक बंदर आकर बैठ गया. बंदर उन्हें बड़े प्यार से देखता है. SHO साहब भी उसे देखते हैं और बंदर को सलाम करने का मन करता है. उन्होंने बंदर को सलाम किया. उस वक्त की बस एक तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. SHO देवेन्द्र पांडे और बंदर की तस्वीर को कई लोग पसंद कर रहे हैं. तस्वीर में बंदर ने कुर्सी का हैंडल पकड़ रखा है.सामने एक टेबल है और उस पर कुछ फाइलें हैं और बगल में एक पुलिस अधिकारी बंदर को सलाम कर रहा है. ऐसा लग रहा है मानों बंदर ऑफिस के सारे काम का आदेश SHO को दे रहा हो. रामनगरी अयोध्या में बंदरों की भरमार है. लोग इन्हें हनुमान जी से सम्बंधित मानते हैं और आदर भाव से इनकी पूजा करते हैं.
SHO देवेन्द्र पांडे ने बताया कि आज सुबह थाने में झंडा फहराने के बाद जब हम अपनी कुर्सी पर आये तो पहले से ही एक बंदर बैठा हुआ नजर आया. धार्मिक मान्यता के अनुसार, अयोध्या में बंदरों को पवनपुत्र का रूप माना जाता है. उनकी पूजा और आराधना की जाती है. पवनपुत्र हनुमान को देखकर हमने उन्हें नमस्कार भी किया. इतना ही नहीं, देवेन्द्र पांडे ने खुद को हनुमान भक्त भी बताया और कहा कि यह भगवान की माया है कि आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्हें पवनपुत्र हनुमान का आशीर्वाद मिला.
Also read…
गूगल को ‘वर्क फ्रॉम होम’ करना पड़ा भारी, पूर्व CEO ने बताई वजह
जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले 200 अफसरों का ट्रांसफर
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…