September 17, 2024
  • होम
  • जहांगीरपुरी हिंसाः 2 दिन की और हिरासत में रहेंगे असलम और अंसार, पुलिस को नहीं थी शोभायात्रा की जानकारी

जहांगीरपुरी हिंसाः 2 दिन की और हिरासत में रहेंगे असलम और अंसार, पुलिस को नहीं थी शोभायात्रा की जानकारी

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : April 18, 2022, 5:28 pm IST

नई दिल्ली, जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर अब कार्रवाई आगे बढ़ रही है तो नए-नए आयाम भी सामने आ रहे हैं. जहां पुलिस ने हनुमान जयंती को निकाली गयी शोभायात्रा को लेकर अब इसकी अनुमति न लेने की बात कही है. साथ ही मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने कुल 100 उपद्रवियों की पहचान भी कर ली है.

बढ़ी अंसार और असलम की पुलिस कस्टडी

जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी बताए जा रहे अंसार और असलम को कल रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. जहां पुलिस द्वारा दिए गए बयान के बाद दोनों को एक दिन की कस्टडी में रखा गया था. अब दोनों की पुलिस कस्टडी बढ़ा कर दो दिन और कर दी गयी है. जहां आज पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया. बता दें, कल यानि रविवार के दिन कुल 14 आरोपियों को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया था.

बढ़ाई गयी तैनाती

बता दे, अब जहांगीरपुरी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा तैनाती बढ़ा दी गयी है. जहां अब मौके पर पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है. हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने मामले में हो रही जांच के बारे में जानकारी दी और बताया कि पुलिस द्वारा भी इस मामले में जांच के लिए अब कुल 14 टीमों का गठन. किया गया है. साथ ही कुल 23 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. इन आरोपियों में से कुल 8 पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज़ हैं. साथ ही इनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं. इसक अलावा अबतक 100 उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी है.

पुलिस क्या बोली?

मामले की जांच कर रही पुलिस द्वारा अब ये जानकारी दी गयी है कि हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में निकाली जा रही शोभायात्रा की इज़ाज़त पुलिस ने नहीं दी थी. न ही इस तरह की किसी यात्रा को लेकर पुलिस को सूचित. किया गया था. अब मामले में शोभायात्रा का आयोजन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजूद

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम भी इस समय हिंसा स्थल पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और साजिश रचने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है. गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन हुए इस उपद्रव को लेकर दोनों पक्षों के अपने दावे है. शोभायात्रा निकालने वाले लोगों का कहना है कि पीछे से पथराव किया गया तो वहीं दूसरे पक्ष का दावा है कि शोभायात्रा की आड़ में उनके धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास किया गया. जिसके बाद उपद्रव शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन