पुरी. विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा मेले में भगवान जगन्नाथ के दर्शन की कामना के साथ हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु उड़ीसा के पुरी आने लगे हैं. श्रद्धालुओं की सहायता के लिए देशभर से सैकड़ों की संख्या में भारत स्काउट एंड गाइड के रोवर्स-रेंजर्स भी पुरी पहुंच गए हैं. दरअसल, इस अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइड की तरफ से नेशनल रथयात्रा सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया है. 1 जुलाई से 5 जुलाई 2019 तक चलने वाले इस कैम्प का औपचारिक उद्घाटन बुधवार को उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि का स्वागत स्काउट-गाइड स्कार्फ़ के माध्यम से किया गया.
शिविर को संबोधित करते हुए उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने कहा कि मैं आप सभी को प्रणाम करता हूं क्योंकि आप सभी न केवल देशवासियों को बल्कि पूरी दुनिया के लोगों को अच्छे काम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वहीं रथयात्रा मेले के दौरान ये सभी रोवर्स और रेंजर्स श्रद्धालुओं की सेवा करने के साथ-साथ बीमार व घायलों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करते हैं. केवल इतना ही नहीं वे मेले में भटके हुए श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने और उन्हें मंज़िल तक पहुंचाने में अपनी तऱफ से हर सम्भव मदद भी करते हैं. इस दौरान रोवर्स-रेंजर्स वाटर स्प्रे, ग्लूकोज, ओआरएस व बिस्किट का वितरण भी करते हैं.
इस अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइड के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट और उड़ीसा भारत स्काउट-गाइड के स्टेट चीफ़ कमिश्नर डॉ काली प्रसाद मिश्रा, लीडर ऑफ द इवेंट (असिस्टेंट डायरेक्टर, ईस्टर्न रीजन) अरुण चंद्र पाटर, उड़ीसा के उच्च शिक्षा मंत्री अरुण कुमार साहू, उड़ीसा स्काउट एंड गाइड के प्रेसिडेंट बिष्णु चरण दास, स्टेट सेक्रेटरी राम मूर्ति डोरा, ज्वॉइंट सेक्रेटरी मिहिर रंजन पटनायक के साथ-साथ प्रादेशिक पदाधिकारियों में पी के बेहरा, सुरजीत सेन, चंदन दास, तुषार कांति आचार्य, मुक्ति कृष्णा चौधरी और अनिल मोहंती मौजूद थे.
आपको बता दें कि इस नेशनल सर्विस कैम्प में देशभर के 13 राज्यों के 234 रोवर-रेंजर, 9 रोवर लीडर और 10 पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा पुरी के सैकड़ों स्काउट और गाइड भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.
Surya Grahan 2019 Upay: पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय जरूर करें ये उपाय, जानिए इसके बारे में सब कुछ
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…