मुंबई: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस लंबे समय से मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर चर्चा में हैं। 200 करोड़ के ठगी मामले में एक्ट्रेस की ओर से दायर जमानत याचिका पर आज यानी 22 अक्टूबर को सुनवाई होगी। ये सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट में होगी।कोर्ट में अभिनेत्री दोपहर 2 बजे पेश होंगी। पटियाला हाउस कोर्ट से जैकलीन को मिली जमानत का ईडी विरोध भी कर सकती है। इससे पहले पिछले महीने ही एक्ट्रेस को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी।
17 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इस दौरान उन्होंने जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बताया था। इसके बाद अदालत ने उन्हें समन भेजा था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत याचिका दायर की थी। इस दौरान जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत मिली थी। इस केस को लेकर जमानत याचिका पर 22 अक्टूबर को सुनवाई होनी है। एक रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन के वकील ने बताया है कि वह शनिवार को दिल्ली की स्पेशल कोर्ट में पेश होंगे। बता दें, मामले में जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर आखिरी डिबेट होनी अभी बाकी है। अभिनेत्री का नाम 1 साल से जैकलीन का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा जा रहा है, जिस कारण ये मामला और भी ज्यादा चर्चा में है।
सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने ईडी के सामने यह बात कबूल की है कि सुकेश ने उन्हें कीमती तोहफे दिए थे. अभिनेत्री ने ईडी को बताया, ”मैंने लिमिटेड एडिशन परफ्यूम्स लिए हैं. सुकेश की तरफ से हर हफ्ते वीन अलकालाइन वॉटर की बोतलें आती थीं. हर दूसरे दिन फूल भेजे जाते थे. अलग-अलग जगहों से चॉकलेट्स आती थीं. मैंन सुकेश से गुची, चैनल के दो डिजाइनर बैग्स, दो गुची के जिमवियर आउटफिट्स लिए हैं. Louis Vuitton के दो शूज, डायमंड ईयरिंग्स के दो पेयर्स, मल्टी कलर्ड स्टोन्स का एक और 2 hermes के ब्रेसलेट लिए हैं.
इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं
PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…