पंजाब के बठिंडा में आईटीवी फाउंडेशन ने लगाया फ्री मेडिकल हेल्थ कैंप, मिलेंगी ढेरों सुविधाएं

ITV फाउंडेशन ने पंजाब के बठिंडा में 18 और 19 अगस्त को फ्री मेडिकल हेल्थ कैंप लगाया है, जिसमें विभिन्न बीमारियों का इलाज लोग करा सकते हैं. यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा.

Advertisement
पंजाब के बठिंडा में आईटीवी फाउंडेशन ने लगाया फ्री मेडिकल हेल्थ कैंप, मिलेंगी ढेरों सुविधाएं

Aanchal Pandey

  • August 18, 2018 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बठिंडा. आईटीवी फाउंडेशन 18 और 19 अगस्त को पंजाब के बठिंडा में फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहा है. दो दिन का यह हेल्थ कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. बाबा फरीद ग्रुप अॉफ इंस्टिट्यूशन में यह कैंप आयोजित किया जाएगा. जरूरतमंद लोग रजिस्ट्रेशन के लिए 8700092432 पर फोन कर सकते हैं.इस कैंप का शुभारंभ बठिंडा की एमएलए बलजिंदर कौर ने किया.इसके अलावा बठिंडा के मेयर बीआर नाथ भी 11 बजे इस कैंप में पहुंचे. 

क्या होंगी सुविधाएं: कैंप में तीन चीजों पर फोकस किया जाएगा. पहला मुफ्त जनरल हेल्थ चेकअप, जिसमें बीपी बढ़ना, शुगर, दमा व सांस की बीमारी, पुराना बुखार, पीलिया, दस्त, उल्टियां, टीबी, मलेरिया, टाईफाइड, डेंगू, मलेरिया और छूत की बीमारी का इलाज किया जाएगा.

दूसरा है मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग, जिसमें आप कमर में दर्द, पेशाब, छाती में दर्द या गांठ होना, दो महीने से ज्यादा समय तक मुंह में छाले का इलाज करा सकते हैं. तीसरा है मुफ्त ड्रग डीएडिक्शन काउंसिलिंग एवं मानसिक रोग. जिसमें अफीम, शराब, चिट्टा, स्मैक, हर तरह के मानसिक रोग, नींद न आना, गुस्सा आना, घबराहट जैसी बीमारियों का इलाज करा सकते हैं. इसके अलावा कैंप में पैप समीअर, एएनएसी, मैमोग्राफी जैसे मुफ्त टेस्ट के साथ-साथ मुफ्त दवाएं भी दी जाएंगी.

ITV foundation, ITV network, india news, free medical health camp, itv foundation health camp, ITV foundation, health news, india news

Tags

Advertisement