चंडीगढ़। हरियाणा बीजेपी में चुनाव से पहले जबरदस्त उठापटक चल रही है। कुरुक्षेत्र की पिहोवा सीट से उम्मीदवार कवलजीत सिंह अजराना ने पार्टी को टिकट लौटा दिया। अब बताया जा रहा है कि उन्होंने लौटाया नहीं है बल्कि उनसे टिकट छीन लिया गया है। कहा जा रहा है कि कवलजीत सिंह अजराना का पाकिस्तानी आर्मी के साथ फोटो वायरल हो गईं। फोटो में वो पाकिस्तानी अधिकारी के हाथों मिठाई खा रहे हैं।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अजराना की तस्वीरें सामने से भाजपा के राष्ट्रवादी छवि को नुकसान हो सकता है। इसके बाद से अजराना की टिकट बदलने का दबाव बनने लगा। भारी विरोध को देखते हुए अजराना ने टिकट लौटा दी। अजराना का कहना है कि उन्हें लेकर विरोध हो रहा था, ऐसे में चुनाव नहीं लड़ सकते। इसी बीच अजराना का 24 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आए जिसमें वो प्रधानमंत्री मोदी को अब तक का सबसे निकम्मा प्रधानमंत्री कह रहे।
बीजेपी ने संदीप सिंह का टिकट काटकर अजराना को उम्मीदवार बनाया था। अब अजराना की जगह पर जय भगवान शर्मा डीडी को टिकट मिला है। बता दें कि 2019 में पिहोबा सीट से संदीप सिंह ने बीजेपी की टिकट पर जीत दर्ज की थी। बाद में भाजपा ने उन्हें खेल मंत्री बनाया।
कुछ समय पहले संदीप सिंह यौन शोषण केस में फंस गए। तब मनोहर लाल खट्टर सीएम थे। संदीप से कहल विभाग वापस ले लिया गया लेकिन मंत्री बने रहे। इस साल जब खट्टर की जगह पर नायब सैनी मुख्यमंत्री बने तो उनके कैबिनेट से संदीप सिंह की छुट्टी कर दी गई।
हरियाणा में भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, विनेश के सामने कैप्टन बैरागी ठोकेंगे ताल
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…