Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इटावा : ‘यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं’ एनाउंसमेंट सुन मचा हड़कंप

इटावा : ‘यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं’ एनाउंसमेंट सुन मचा हड़कंप

इटावा : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें… मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं ! जब इटावा रेलवे स्टेशन में इस तरह की एनाउंसमेंट हुई तो सुनने वाला हर कोई हक्का बक्का रह गया. सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के प्रचार वाला उद्घोष सुनकर स्टेशन पर मौजूद सभी यात्री सकते में आ गए. दरअसल कुछ ही दिनों में […]

Advertisement
इटावा : ‘यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं’ एनाउंसमेंट सुन मचा हड़कंप
  • November 27, 2022 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इटावा : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें… मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं ! जब इटावा रेलवे स्टेशन में इस तरह की एनाउंसमेंट हुई तो सुनने वाला हर कोई हक्का बक्का रह गया. सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के प्रचार वाला उद्घोष सुनकर स्टेशन पर मौजूद सभी यात्री सकते में आ गए. दरअसल कुछ ही दिनों में मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. इस सीट को समाजवादी पार्टी की विरासत के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि इसी सीट से अब तक समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जीतते आए थे. अब उनके निधन के बाद इस लोकसभा सीट पर फिर चुनाव करवाए जा रहे हैं.

रात 11 बजे हर कोई हुआ हैरान

अब ये मामला सामने आया है जहां बीते शनिवार रात 11 बजे इटावा स्टेशन पर अचानक डिंपल यादव को जिताने और जिंदाबाद के नारे सुनाए देने लगे. मामले को लेकर काउंटर पर तैनात रेलवे कर्मी ने अराजक तत्वों का जबरन कक्ष में घुसने की पुष्टि की है. हालांकि रेलवे अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर से रात 11 बजे पर प्रसारित संदेश में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को वोट देने की एनाउंसमेंट हुई थी.

कर्मचारियों ने की पुष्टि

पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी ने भी इस एनाउंसमेंट को सुनने की पुष्टि की है. कर्मचारियों के कहना है कि जहां से रेल के आने की जानकारी मिलती है वहाँ से डिंपल भाभी को जिताएं और डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे सुनाई देने लगे थे. जानकारी के अनुसार हैरान कर देने वाली ये एनाउंसमेंट 15 से 20 बार सुनाई दी. वहीं कई लोगों ने इस बात पर आपत्ति भी जताई है. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए नाराज़गी जताई. हालांकि बाद में रेलवे इंक्वायरी कर्मचारी ने पूरे मामले को लेकर माफ़ी मांग ली लेकिन ये मामला अब हर किसी को अचंभित कर रहा है.

 

Advertisement