लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमरोहा से समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली के मुस्लिम आबादी को लेकर दिए गए बयान पर सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है। सपा के पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने ऐसा मजाक में कहा होगा। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा गाय को राज्य माता घोषित […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमरोहा से समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली के मुस्लिम आबादी को लेकर दिए गए बयान पर सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है। सपा के पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने ऐसा मजाक में कहा होगा। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा गाय को राज्य माता घोषित किए जाने के निर्णय को राजनीतिक शिगूफा बताया है।
एसटी हसन ने कहा कि अगर मान लिया कि मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ रही है तो भी सभी हिन्दुओं को मुस्लिम बनने में 2 हजार साल लग जाएंगे। सपा नेता ने वर्तमान के माहौल को संवेदनशील बताते हुए मुस्लिम युवकों से नवरात्रि के दौरान विशेष सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने मुस्लिम लड़कों से हिंदू लड़कियों को बहन की तरह देखने को कहा। इससे उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा। वहीं गाय को राज्य माता बनाने पर सपा नेता ने कहा कि हिंदुओं के लिए गाय पूजनीय है लेकिन दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में उसका मीट खाया जाता है।
पूर्व सांसद ने कहा कि मौजूदा समय में हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई खोदी जा रही है। गरबा में गैर हिंदुओं के जाने पर रोक लगा दी गई है और गोमूत्र पिलाने को कहा जा रहा है। इस कारण मुस्लिम युवकों को बेहद सावधान रहना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए मुस्लिम युवकों को हिंदू लड़कियों को बहन की नजर से देखने को कहा।
चुप न रहे मुसलमान, पूरी तरह मिटा दें! भारतीय मौलाना ने इजरायल-ईरान के बीच ये किसको दे डाली धमकी?