IT Raids on BSP Mayawati Brother Anand: यूपी के नोएडा में बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने पूर्व सीएम मायावती के भाई और बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार व उनकी पत्नी के नाम 400 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति जब्त कर ली है. इनकम टैक्स की कार्रवाई बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
लखनऊ. आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 करोड़ रुपए की बेनामी जब्त कर ली है. बेनामी प्रॉपर्टी मायावती के भाई और उनकी पत्नी के नाम बताई जा रही है. लोकसभा चुनाव के बाद हुई यह कार्रवाई मायावती के लिए परेशानवी खड़ी कर सकती है. हाल ही उन्होंने भाई आनंद को बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था. इतना ही नहीं, आनंद के बेटे आकाश को भी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी थी. आयकर विभाग ने गुरुवार 18 जुलाई को यूपी के नोएडा में यह कार्रवाई की. सूत्रों की मानें तो आनंद और उनकी पत्नी की 400 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति में 7 एकड़ के प्लॉट भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले आनंद कुमार नोएडा विकास प्रधिकरण में मामूली क्लर्क की नौकरी करते थे. लेकिन मायावती के सत्ता में आने के बाद उनकी संपत्ति तेजी से बढ़ी. कहा जाता है कि मायावती की साल 2007 में आई सरकार के बाद आनंद कुमार ने लगातार 49 कंपनियां खोलीं और साल 2014 तक आनंद 1 हजार 316 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन गए. मायावती के आनंद पर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए का कर्ज लेने का भी आरोप लगा था.
Sources: Book value of the property is approximately Rs. 400 Crore. https://t.co/VSUnrrKMR2
— ANI (@ANI) July 18, 2019
बता दें कि बीते मंगलवार को सीबीआई ने आर्म्स स्मगलिंग, करप्शन और आपराधिक मामलों में मायावती और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई ने 30 मामलों में 19 प्रदेशों की 110 जगहों पर यह छापेमारी की थी. इस छापेमारी में सीबीआई के 500 से अधिक अधिकारी शामिल थे.