महाराष्ट्र, खबर महाराष्ट्र से है जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी माने जाने वाले शिवसेना के पदाधिकारी (IT Raid at Aditya Thackeray’s close) और शिरडी ट्रस्ट के सदस्य राहुल कनाल के घर आयकर विभाग (IT) ने छापेमारी की है. ऐसे में अब शिवसेना के नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर अब जमकर निशाना साधा है.
ऐसी जानकारी है कि आयकर विभाग (IT) शिवसेना नेताओं और महाराष्ट्र के मंत्रियों आदित्य ठाकरे और अनिल परब के कुछ करीबी संग सहयोगियों के कार्यालय और उनके आवासों पर छापेमारी कर रहा है. आयकर विभाग (IT) लगातार मुंबई और पुणे में इन मंत्रियों के घर छापेमारी का काम कर रही है. इससे पहले आयकर विभाग ने बीएमसी के विभिन्न कॉन्ट्रैक्टर्स और शिवसेना नेताओं के कार्यालयों और परिसरों में छापेमारी की थी. अब इन छापेमारियों पर भड़क कर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “केंद्रीय एजेंसियां पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के कुछ चुनिंदा लोगों को क्यों अपने निशाने पर ले रही हैं … क्या उन्हें दूसरे राज्यों से कोई और नहीं मिलता, यह सब कुछ एमवीए सरकार पर दबाव बनाने और अस्थिर करने की रणनीति की जा रही है.”
राउत ने आगे ईडी के अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि “मुंबई पुलिस ईडी अधिकारियों की सांठगांठ से चलने वाले आपराधिक सिंडिकेट और रंगदारी रैकेट की जांच शुरू करने वाली है, मेरी बात मानिए, देख लीजिएगा ईडी के कुछ अफसर जेल भी जाएंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि, “ईडी के कुछ अधिकारी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, ईडी बीजेपी का एटीएम बन गया है.”
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…