ज्ञानवापी मस्जिद नहीं साक्षात विश्वनाथ हैं! योगी की दहाड़ सुनकर सहमे अखिलेश-राहुल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से ज्ञानवापी पर बड़ा बयान दिया है। गोरखपुर में हिंदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान योगी ने साफ़-साफ़ शब्दों में कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है। ज्ञानवापी को आज लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं बल्कि यह साक्षात ‘विश्वनाथ’ ही हैं।

यह दुर्भाग्य है

योगी ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञानवापी को आज लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम ने आदि शंकर की कहानी सुनाते हुए कहा कि उन्होंने जिस ज्ञानवापी के लिए साधना की उसे आज दुर्भाग्य से लोग मस्जिद कहते हैं।

ज्ञानवापी को आज लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं,

लेकिन ज्ञानवापी साक्षात ‘विश्वनाथ’ ही हैं… pic.twitter.com/njo9Fk03Xe

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 14, 2024

ज्ञानवापी मंदिर हैं

बता दें कि इससे पहले पिछले साल जुलाई में एक इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने ज्ञानवापी ​​​​​​को मंदिर बताया था। जहां उन्होंने कहा कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहते हैं तो फिर विवाद होगा। मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है? उसे हमने तो नहीं रखा है। उसके अंदर ज्योतिर्लिंग हैं, देव प्रत‍िमाए हैं। ज्ञानवापी की दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर क्या कह रही हैं। सीएम ने तब यह भी कहा था कि मुस्लिम समाज की तरफ से ही यह प्रस्ताव आना चाहिए कि यह एक ऐतिहासिक भूल है।

 

आह इतना सुंदर! प्रधानमंत्री के घर में नए सदस्य का आगमन, Video देखकर पिघल जाएगा दिल

Tags

CM YogiGorakhpur VisitGyanvapi MasjidvishwanathYogi Adityanath
विज्ञापन