MahaKumbh Ka Maha Manch 2025: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। देश के विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत कुंभ पहुंच गए हैं। इस बार 40 से 50 करोड़ श्रद्धालु संगम में गोता लगाएंगे। iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मुस्लिमों को चेताया।
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा हुआ हूं। स्वर्ग के देवता भी भगवान से प्रार्थना करते हैं, कभी भारत में जन्म लेने का अवसर मिले तो संगम में गोता लगाए। यह ऋषियों का देश है। ऋषि वसुधैव कुटुंबकम परंपरा के रहे हैं। हम किसी को छेड़ते नहीं हैं लेकिन भारत का हिंदू, साधु-संत जाग गए हैं। अगर छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं।
वक्फ बोर्ड द्वारा महाकुंभ की धरती पर क्लेम करने पर साक्षी महाराज ने कहा कि सूर्य निकलता है लेकिन उल्लू उसकी सत्ता को स्वीकार नहीं करता लेकिन इसमें सूर्य की गलती नहीं है। कुंभ अनादिकाल से हो रहा है। आज कोई फतवा जारी करके कि वक्फ बोर्ड की जगह है तो मैं ये कहना चाहूंगा कि जिस समय इस्लाम पैदा नहीं हुआ था। इस धरती पर मोहम्मद भी नहीं आये थे तभी से महाकुंभ की परंपरा चलती आ रही है। महाकुंभ सनातन परंपरा है।
साक्षी महाराज ने कहा कि इसके ऊपर ऊँगली उठाकर माहौल बिगाड़ने का लोग कोशिश न करें। ध्यान रखें कि यूपी के सीएम योगी बाबा बुलडोजर वाले हैं। अगर किसी ने भी गड़बड़ करने की कोशिश की तो कानून अपना काम करेगा। भाजपा सांसद ने कहा कि सारी दुनिया में एक धर्म था, एक धर्म है और एक धर्म ही रहेगा और वो है सत्य सनातन वैदिक हिन्दू धर्म। सनातन का कोई डेथ ऑफ बर्थ नहीं है कर जिसका जन्म नहीं उसका मृत्यु कैसे ? मेरा वश चले तो आज ही वक्फ बोर्ड को खत्म कर दूं।
‘ड्रिंक कराओ धर्म बदलो…युवा हैं धर्मांतरण का कारण’, महाकुंभ के महामंच से बोले आचार्य विश्वातमानंद
लालू के करीबी विधायक आलोक मेहता के घर ED का छापा, 4 राज्यों के 19 ठिकानों पर पर तलाशी जारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…