योगी और मौर्य की खत्म हुई लड़ाई? मीटिंग में बात करते दिखे सीएम और दोनों डिप्टी, Video

UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई। इसमें सीएम योगी और दोनों डिप्टी काम साथ-साथ नजर आये। इस दौरान प्रदेश के मुखिया योगी और दोनों डिप्टी सीएम बात करते हुए दिखे। इस मीटिंग का वीडियो सामने आने के बाद इस बात की चर्चा होने लगी है कि दिल्ली में हो रहे लगातार मीटिंग काअसर दिखने लगा है। दरअसल लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद यह पहली बैठक थी, जिसमें सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक साथ में दिखे हैं। इससे पहले तीनों एक दूसरे से कतराते थे। अलग-अलग मीटिंग चल रही थी।

विपक्ष के हर सवाल का देंगे जवाब

सीएम योगी ने सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बात की। इस दौरान भी दोनों डिप्टी सीएम साथ में खड़े रहे। मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश ने फरवरी में ही अपना बजट पेश कर दिया था। प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। यूपी में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 7 वर्ष में जिन ऊंचाईयों को प्राप्त किया है , वह अविस्मरणीय है। मैं विपक्ष से भी यही कहूंगा कि सरकार उनके हर सवाल का जवाब देगी।

#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath holds legislative party meeting ahead of the State Assembly Monsoon Session commencing today.

Deputy CMs Brajesh Pathak and Keshav Prasad Maurya are also present. pic.twitter.com/WFK7Z6dnSk

— ANI (@ANI) July 29, 2024

50 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट

आज से शुरू होने वाले बजट सत्र का योगी सरकार फायदा उठाना चाहेगी। होने वाले उपचुनाव को लेकर सरकार जनता को साधने की कोशिश करेगी। सरकार अनुपूरक बजट के माध्यम से कुंभ के लिए बड़ी राशि का आवंटन कर सकती है। यह बजट लगभग 50 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारा अनुपूरक बजट विकास को ध्यान में रखकर लाया जायेगा।

#WATCH लखनऊ (यूपी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र प्रारंभ हो रहा है ये मानसून सत्र है…हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश ने फरवरी में ही अपना बजट पेश कर दिया था। मानसून सत्र में प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पहला अनुपूरक मांग… pic.twitter.com/iNaQ5SWGQG

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024

ये अध्यादेश हो सकते हैं पेश-

यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र
अन्य क्षेत्र विकास परिषद
यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश
यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश

राहुल ने मोदी की अकड़ निकाल दी…पवन खेड़ा का सरकार पर बड़ा हमला

Tags

fight between Yogi and Maurya over?monsoon sessionup assembly monsoon sessionमानसून सत्रयूपी विधानसभायोगी और मौर्य की खत्म हुई लड़ाई?
विज्ञापन