Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अलवर में आतंकी संगठन अलकायदा के ट्रेनिंग सेंटर से भिवाड़ी पुलिस का जुड़ा लिंक ?

अलवर में आतंकी संगठन अलकायदा के ट्रेनिंग सेंटर से भिवाड़ी पुलिस का जुड़ा लिंक ?

जयपूर: राजस्थान के अलवर के चौपानकी में संचालित कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा के ट्रेनिंग सेंटर से भिवाड़ी पुलिस के लिंक का खुलासा हुआ है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किस तरह का लिंक है, लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि साइबर सेल में बैठे पुलिस अधिकारी खुलासा करने वाली […]

Advertisement
Al Qaeda's training center in Bhiwadi-inkhabar
  • November 9, 2024 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

जयपूर: राजस्थान के अलवर के चौपानकी में संचालित कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा के ट्रेनिंग सेंटर से भिवाड़ी पुलिस के लिंक का खुलासा हुआ है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किस तरह का लिंक है, लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि साइबर सेल में बैठे पुलिस अधिकारी खुलासा करने वाली एनआईए टीम पर नजर रख रहे थे। इतना ही नहीं साइबर सेल के अधिकारी भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी का फोन भी सर्विलांस पर लगाकर उनकी लोकेशन ट्रेस कर रहे थे।

इस मामले के खुलासे के बाद भिवाड़ी एसपी ने 7 अक्टूबर को ही साइबर सेल प्रभारी एसआई श्रवण जोशी, हेड कांस्टेबल अवनेश कुमार, कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहतास को निलंबित कर दिया था। अब इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि हाल ही में भिवाड़ी में कमलेश ज्वैलर्स के मालिक जय सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जांच के लिए जयपुर आईजी ने डीएसपी रामकिशन के नेतृत्व में टीमें गठित की थीं।

ट्रेनिंग का किया पर्दाफाश

इस टीम में तिजारा एसएचओ हनुमान यादव, टपूकड़ा एसएचओ भगवान सहाय, डीएसटी प्रभारी प्रकाश सिंह, सब इंस्पेक्टर दारा सिंह मीना और सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भी शामिल हैं। इस घटना के एक दिन बाद दिल्ली से आई एनआईए टीम ने भिवाड़ी के चौपानकी में अलकायदा ट्रेनिंग सेंटर का पर्दाफाश किया था। इस दौरान पता चला कि भिवाड़ी एसएचओ देवेंद्र शर्मा की लोकेशन साइबर सेल में ट्रेस हो रही थी। इतना ही नहीं जांच में शामिल एनआईए अधिकारियों के अलावा डीएसपी रामकिशन की टीम में शामिल सभी इंस्पेक्टरों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाए गए थे।

पूरी साइबर सेल सस्पेंड

जब भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी को रिपोर्ट मिली तो उन्होंने तुरंत तिजारा डीएसपी को मामले की जांच के लिए अधिकृत किया। 2 अक्टूबर को उन्हें पता चला कि उनका खुद का फोन भी सर्विलांस पर लगा हुआ है। इस इनपुट के बाद भिवाड़ी एसपी ने तुरंत हेड कांस्टेबल अवनेश को साइबर सेल में तलब किया और जरूरी पूछताछ के बाद 7 अक्टूबर को साइबर सेल प्रभारी एसआई श्रवण जोशी, हेड कांस्टेबल अवनेश कुमार, कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहतास को निलंबित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें :-

Advertisement