Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • …तो क्या फिलिस्तीन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे, नरेंद्र मोदी नहीं ?

…तो क्या फिलिस्तीन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे, नरेंद्र मोदी नहीं ?

जवाहर लाल नेहरू 1960 में गाजा पट्टी गए थे, लेकिन लंदन से लौटते वक्त.जबकि नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन गए हैं.

Advertisement
  • February 10, 2018 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त तीन देशों फिलिस्तीन, ओम्मान और यूएई की यात्रा पर हैं जो 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है. उनके फिलिस्तीन दौरे को एेतिहासिक बताया जा रहा है. 5 फरवरी को विदेश मंत्रालय ने लिखा कि ”पहली” बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री फिलिस्तीन की यात्रा करेगा. लेकिन ट्विटर पर लोग विदेश मंत्रालय के दावे को खारिज करने लगे. उनका कहना था कि जवाहरलाल नेहरू फिलिस्तीन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे.

इन्हीं लोगों में एक कांग्रेस समर्थक गौरव पंधी भी थे, जिन्होंने अपनी बात साबित करने के लिए साल 1960 की नेहरू की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में नेहरू गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में तैनात भारतीय जवानों से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, फिलिस्तीन जाने वाले पहले पीएम नरेंद्र मोदी को सलाम, क्योंकि नेहरू को गिना नहीं जाएगा. अब हम आपको बताते हैं कि पंधी के इस दावे में कितनी सच्चाई है.

जवाहरलाल नेहरू साल 1960 में गाजा पट्टी गए थे. उस वक्त वह लंदन में हुए कॉमनवेल्थ प्राइम मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस से लौट रहे थे. नेहरू बीच रास्ते में लेबनान के बेरुत में उतरे और वहां से गाजा गए. गाजा में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र आपातकालीन सेना (UNEF) से मुलाकात की. इसकी कमान भारतीय अफसर लेफ्टिनेंट जनरल आरएस ज्ञानी के पास थी. नेहरू का गाजा जाना भारतीय प्रधानमंत्री का राजकीय दौरा नहीं था इसलिए आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन जाने वाले पहले पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं.

गौरतलब है कि 1947 में आजादी मिलने के बाद भारत ने फिलिस्तीन की आजादी की मांग की थी. लेकिन साल 1988 में फिलिस्तीन को देश का दर्जा मिला. इसका भी एेलान फिलिस्तीन ने खुद ही किया था. उस वक्त राजीव गांधी पीएम थे. लेकिन उससे पहले भारत ने फिलिस्तीन को देश का दर्ज नहीं दिया था.

https://www.facebook.com/mguruswamy/posts/10211690095796821

https://www.youtube.com/watch?v=8QddVdGeGts

Tags

Advertisement